अग्रसेन जयंती महोत्सव 2022 की शुरुआत

केकड़ी 24 सितंबर (पवन राठी)
अग्रसेन जयंती महोत्सव 2022 की शुरुआत मंदिर श्री लक्ष्मीनाथ जी में सुंदरकांड पाठ के साथ की गई।सर्वप्रथम भगवान लक्ष्मीनाथ जी एवं अग्रसेन जी के समक्ष समाज के प्रमुख व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सूर्य प्रकाश शर्मा,राकेश गुप्ता,अनूप पिलानिया के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का वाचन किया गया अंत में लक्ष्मीनाथ जी की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। अग्रसेन जयंती महोत्सव पर पांच दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है जिसमें कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जिसके मध्य दिनांक 23/9/2022 को महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए टूथ पिक विद स्ट्रो,सभी वर्गों के लिए रिंग गेम, डॉट गेम और कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 24/9/2022 को दोपहर 3:00 बजे से बालक बालिकाओं की पोस्टर प्रतियोगिता,आर्ट प्रतियोगिता महिलाओं एवं बालिकाओं की लड्डू गोपाल/कलश सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा शाम 8:00 बजे से एक श्याम सांवरे के नाम भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।

error: Content is protected !!