केकड़ी दौरे में पलाड़ा का हुवा भव्य स्वागत

केकड़ी 6 अक्टूबर(पवन राठी)
गुरुवार को राष्ट्रीय खो-खो संघ उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहें। केकड़ी पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ द्वारा पंचायत समिति में स्वागत किया तत्पश्चात् कोहड़ा पारा उंदरी और धूंधरी गांवों का दौरा किया।
ग्राम धूंधरी में रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा महोत्सव में हिस्सा भाग लिया । समाजसेवी भंवरसिह पलाड़ा ने बताया कि आज के दिन अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय हुई थी। कार्यक्रम में उपजिला प्रमुख हगामीलाल चौधरी, जिला परिषद सदस्य सीताराम कुमावत, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि शंकर सिंह पिपरोली, महावीर धाकड़, सावर प्रधान बहन आशा बागड़ी, केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़ मीणो का नयागांव सरपंच रामप्रसाद मीणा, गणेश चौकी मण्डल अध्यक्ष महेश शर्मा, योगराज सिंह ,भागचंद कुमावत विमल टेलर महावीर लोदा, रामावतार सिखवाल लेखराज कुमावत उपस्थित थे।

error: Content is protected !!