सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा प्रायोजित अर्यमा सेवा समिति द्वारा आयोजित नवजीवन योजना अंतर्गत 3 माह का कैरी बैग हस्तशिल्प एवं बुटीक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भाट भवन सेदरिया में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी दमयंती जयपाल वार्ड नंबर 47 के पार्षद गोपाल सिंह रावत एवं भाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश आढ़त अजमेर कलवारा अध्यक्ष राधेश्याम रूपावत भागचंद उरियात संरक्षक रमेश कविया मंगरा अध्यक्ष व राजू गोरमात भाट युवा अध्यक्ष आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संस्था समन्वयक विजयलक्ष्मी ने किया दंपति जयपाल ने सभी महिलाओं को प्रशिक्षण प्राप्त करके आत्मनिर्भर बनने की ओर रोजगार से जुड़ने की प्रेरणा दी पार्षद महोदय ने सभी महिलाओं को अपनी इस कार्यक्रम में निरंतरता बनाए रखने की सीख दी संस्था बलवंत भाटी ने सभी का धन्यवाद दिया और नवजीवन योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की और कार्यक्रम के समापन पर सभी ने भविष्य में नशा नहीं करने की शपथ ली
