गंभीर अस्थमा के आधुनिक इलाजों पर संगोष्ठी आज

मित्तल हॉस्पिटल के डॉ प्रमोद दाधीच एवं लंग्केयर सोसायटी के सीईओ डॉ दीपक यदुवंशी होंगे मुख्य वक्ता
अजमेर, 14 अक्टूबर( )। गंभीर अस्थमा के आधुनिक इलाजों पर शनिवार, 15 अक्टूबर को शाम 8.30 बजे मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सभागार में संगोष्ठी होगी।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता पल्मोनोलॉजिस्ट एंड स्लीप स्पेशियलिस्ट डॉ प्रमोद दाधीच तथा लंग्केयर सोसायटी के को-फाउण्डर एंड सीईओ डॉ दीपक यदुवंशी होंगे। संगोष्ठी के चेयरपर्सन जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुुपरिटेंडेंट एवं सीनियर प्रोफेसर श्वसन रोग डॉ नीरज गुप्ता एवं जीएसवीएम मेडिकल, कॉलेज कानपुर से सेवानिवृत्त सीनियर प्रोफेसर डॉ राकेश गुप्ता होंगे।
मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने जानकारी दी कि अस्थमा एक सामान्य रोग है। देश में मौजूद अस्थमा पीड़ितों में 90 प्रतिशत पीड़ितों का अस्थमा अनियंत्रित रहता है। इनमें से 5 से 10 प्रतिशत पीड़ित अस्थमा के गंभीर रोगी हैं जो नियमित इन्हेलर्स का इस्तेमाल करते हैं फिर भी अस्थमा नियंत्रित नहीं होता। इन्हीं पर चर्चा के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अजमेर के अनेक चिकित्सकगण हिस्सा लेंगे। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के रूप में जयपुर से आने वाले डॉ दीपक यदुवंशी ‘राइट पेशेन्ट एंड राइट बायलोजिक’ विषय पर विचार रखेंगे वहीं पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ प्रमोद दाधीच ‘ गंभीर अस्थमा रोगियों के केस बेस डिस्कशन पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी में आगंतुक श्रोताओं एवं चिकित्सकों का आभार एवं स्वागत वक्तव्य मित्तल हॉस्पिटल के अतिरिक्त मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ दीपक अग्रवाल करेंगे।

error: Content is protected !!