ग्रुप-ए की परीक्षा संपन्न, शनिवार से ग्रुप-बी की परीक्षा का आयोजन
अजमेर, 14 अक्टूबर। प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत आयोजित की जा रही ग्रुप-ए की परीक्षा 14 अक्टूबर 2022 को संपन्न हुई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 15 से 16 अक्टूबर 2022 तक ग्रुप-बी की परीक्षाओं का किया जाएगा आयोजन। आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 9 से 12 बजे तक संस्कृत विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 47402 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 27610 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 41946 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 23116 अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में उपस्थिति दी गई। इस प्रकार अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत संस्कृत विषय में 58.25 तथा अंग्रेजी विषय में 55.11 रहा।
श्री अटल ने कहा कि ग्रुप बी की परीक्षा शनिवार से निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के लिए 2 लाख 7 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं। 15 अक्टूबर को प्रातः 9 से 10.30 बजे तक ग्रुप-बी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज की परीक्षा का आयोजन 628 केंद्रों पर किया जाएगा। इसी दिन दोपहर 2 से 5 बजे तक 450 केंद्रों पर हिन्दी विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। द्वितीय दिवस 16 अक्टूबर को प्रातः 9 से 12 बजे तक ज्योग्राफी विषय की परीक्षा का आयोजन 207 केंद्रों पर एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक 25 केंद्रों पर इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।