111 यूरोलॉजी के मरीजों का हुआ ऑपरेशन
अजमेर 14 अक्टूबर। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय द्वारा आयोजित संत शिरोमणि हिरदाराम जी महाराज (पुष्कर राज) के आशीर्वाद एवं सिद्ध भाऊ की प्रेरणा से व जीव सेवा समिति के सहयोग से गत 07 अक्टूबर से 14 तक यूरोलॉजी विभाग में आयोजित निःशुल्क शिविर एवं कार्यशाला में निःशुल्क 111 रोगियों का ऑपरेशन किया गया, शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया।
अमेरिका के यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर गोपाल बदलानी का सभी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया, डॉ. बदलानी ने समापन समारोह में सम्बोधित करते हुए कहा कि यूरोलॉजी शिविर में सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है, हर डॉक्टर व नर्सिग स्टाफ तथा सभी कर्मचारी मोती के रूप में अपना किरदार निभा कर इस सम्पूर्ण शिविर में माला बनाने का कार्य किया है, निश्चित रूप की सेवाओं से मैं प्रभावित हूँ, इसलिए स्वामी हिरदाराम जी के बताये मार्ग पर चल कर शिविर लगाने की हमेशा इच्छा रहती है।
यूरोलॉजी के विभाध्यक्ष डॉ. रोहित अजमेरा, राजकोट के डॉ जितेंद्र अमलानी, भावनगर महुवा के डॉ प्रवीण जे बलदानिया ने पेशाब, किडनी व पथरी के मरीजों को प्राथमिक चिकित्सा कराने की सलाह दी व पूरी टीम का धन्यवाद दिया।
जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश वच्छानी ने डॉ बदलानी के साथ जेएलएन अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता, प्रिंसीपल डॉ. वी.बी सिंह यूरोलॉजिस्ट विभागाध्यक्ष डॉ. रोहित अजमेरा एवं सभी अस्पताल के विभागों की टीम, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व सभी कर्मचारी जीव सेवा समिति से जुडे़ सेवाधारियों का धन्यवाद दिया। जिनकी प्रयासों से यह कैम्प सफल हो पाता है। कार्यक्रम का संचालन जगदीश वच्छानी ने किया एवं धन्यावाद ज्ञापित कंवल प्रकाश किशनानी ने किया। इस अवसर पर जीव सेवा समिति के सभी सेवाधारी उपस्थित थे।
डॉ. बदलानी ने परोसा खाना
आज समापन समारोह प्रातःकाल आयोजित किया गया जिसमें सभी डॉक्टर व अस्पताल स्टाफ को ऑपरेशन थियेटर में जाने में देर न हो जाए, इसलिए डॉ. गोपाल बदलानी ने बडे़ ही सरल स्वभाव से प्लेट में खाना परोसकर डॉक्टर व नर्सिग स्टाफ को भोजन कराया।
कंवल प्रकाश किशनानी
9829070059