अजमेर! सोफिया संस्था के संस्थापक रेव्ह विशप फोर्चूनट्स हेनरी कॉडमॉट की 151 वीं जयंती के अवसर पर आज सोफिया स्कूल द्वारा मानव अधिकारों की रक्षा के लिए क्रॉस कंट्री मैराथन का आयोजन किया गया ! क्रॉस कंट्री मैराथन मे भाग ले रही सोफिया स्कूल की सैकड़ों छात्राओं को वार्ड 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सोफिया स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर एलिन ने बताया कि विशप फार्च्यूनट्स ने अजमेर की मिशन सिस्टर्स को एकत्रित होने का मार्ग दिखाया | मदर मेरी मैरिल्डा ने सोफिया संस्था को समस्त राष्ट्र में शुरू करने का अभियान शुरू किया। महिला शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई। यह दिवस मानवाधिकार को समर्पित करने हेतु मील का पत्थर साबित हुआ है।
इस मैराथन रेस को मानवता के प्रति एकता के रूप में सॅल्यूट करते हैं। क्रॉस कंट्री मेरा मैराथन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद नरेंद्र तुनवाल,मधुर खंडेलवाल रहे