प्रयास जन सेवा मंच द्वारा रेल उद्यान में किया गया श्रमदान व साफ सफाई

आज दिनांक 09 जून 2023 – प्रयास जन सेवा मंच द्वारा रेल उद्यान राजा साइकिल चौराहा के अंदर फैली हुई तमाम गंदगी को साफ कर श्रमदान किया गया।
यह जानकारी देते हुए संरक्षक एवं पार्षद नरेश सत्यावना ने बताया कि राजा साईकिल स्थित रेल उद्यान जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाऐं, पुरूष, बच्चे व वृद्ध सुबह व शाम को आते है व उद्यान की साफ हवा का आनन्द लेते है। लेकिन कुछ समय से उद्यान में काफी गंदगी व तेज आंधी आने से पत्ते व छोटे पेड, पौद्ये गिर गये व पूरे उद्यान में गंदगी सा माहौल उत्पन्न हो गया जिस कारण उद्यान में आने वाले लोगो को काफी परेषानी उत्पन्न हो रही थी। इसी के चलते प्रयास जन सेवा मंच के पदाधिकारियों द्वारा आज पूरे उद्यान में गंदगी को स्वंय ही साफ कर श्रमदान किया गया व उद्यान को स्वच्छ व सुन्दर बनाया गया। ज्ञात हो कि प्रयास जन सेवा मंच द्वारा पूर्व में भी कन्याओं के विवाह, गरीबो को भोजन, कम्बल बांटना आदि कई सेवा कार्य किये जो रहे है। प्रयास जन सेवा मंच द्वारा आगे भी कई उद्यानों में उक्त श्रमदान व सफाई करने का संकल्प लिया गया।
श्रमदान करने वालो में संरक्षक पार्षद नरेष सत्यावना, मोहन भाटी, महेश भाटी, चेतन खाती, मुरारी अटारिया, दिलीप निर्माण, सुदीप धानका, ओम प्रकाश साहू, घनश्याम खंडेलवाल, गंगाराम भाई, मदन तंबोली, भोला भाई आदि उपस्थित रहे। अभियान को आगे भी कई उद्यानों में चलाने का संकल्प लिया।
(नरेष सत्यावना)
संस्थापक एवं संरक्षक
मो. 7023305967

error: Content is protected !!