डूंगरपुर में आदिवासी-विमर्श: अवधारणा और चुनौतियाँ विषय पर होगी परिचर्चा

2 जुलाई को होने वाली परिचर्चा की तैयारियां शुरू
वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कर रहे हैं पत्रकारिता और साहित्यिक परिचर्चा

जयपुर। पत्रकारिता और भारतीय साहित्य के उच्च मानदंड स्थापित करने के उद्देश्य से राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना के द्वारा प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में परिचर्चा, सेमिनार, कार्यशाला और गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है।
राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के संगठन महासचिव अशोक लोढा ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अनिल सक्सेना आदिवासी साहित्य और विमर्श को लेकर भी राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। सक्सेना ने अपने इस दृष्टिकोण के चलते पूर्व में आदिवासी क्षेत्र प्रतापगढ़ और धरियावद विधानसभा क्षेत्र में परिचर्चाओं और गोष्ठियों का आयोजन किया है।
लोढा ने बताया कि इसी क्रम में डूंगरपुर में 2 जुलाई 2023, रविवार को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक ‘आदिवासी-विमर्श: अवधारणा और चुनौतियाँ विषय पर परिचर्चा आयोजित की जा रही है। इस परिचर्चा में डूंगरपुर जिले के चुनिंदा आमंत्रित पत्रकार, लेखक और साहित्यकार भाग लेंगे। उक्त कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!