संकल्प पूर्ण सद्भावना यात्रा जहाजपुर अतिशय क्षेत्र पहुंची

अजमेर के 71 सदस्य ने किया मुनि श्री का वंदन

आज 10 जून को श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में चल रही संकल्प पूर्ण सद्भावना यात्रा जहाजपुर अतिशय क्षेत्र पहुंची आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री 108 संकल्प सागर जी महाराज एवं सद्भाव सागर जी महाराज ने जहाजपुर में मंगल प्रवेश किया वहां पर मुनीसुव्रत नाथ भगवान के अभिषेक के पश्चात दोनों मुनि श्री की आहार चर्या संपन्न हुई संकल्प सागर जी महाराज ने कहा कि अजमेर दिगंबर जैन समाज की बहुत सुंदर भावना है अजमेर का चातुर्मास स्वर्णिम होगा जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकर ने बताया कि 71 सदस्य दल में महावीर लुहाडिया मनीष पाटनी अजय दोसी महावीर अजमेरा निर्मल गंगवाल श्याम बड़जात्या अशोक अजमेरा रमेश पाटनी कमल बड़जात्या देवेंद्र पाटनी मीना दोषी रितु पाटनी कोकिला अजमेरा आदि उपस्थित थे

अध्यक्ष सुनील जैन ने बताया कि महाराज जी का यहां से 11 जून को प्रात काल मंगल विहार होगा और महाराज जी सावर केकड़ी नसीराबाद होते हुए अजमेर में मंगल प्रवेश करेंगे विदित है कि 2023 का मंगल चतुर्मास अजमेर की पावन धरा पर होने जा रहा है

error: Content is protected !!