जैन मिलन संस्था की मासिक सभा का आयोजन सम्पन्न

लिये गये गये महत्वपूर्ण निर्णय, आगामी 21 जून को योग का कार्यक्रम लगाना प्रायोजित
आज दिनांक 10 जून 2023 – जैन मिलन अजमेर इकाई के द्वारा समाज के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए एवं नए सदस्यों का अभिनंदन किया गया। मणि पुंज में आज जैन मिलन संस्था की मासिक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष वीर प्रकाश जैन पाटनी ने की।
यह जानकारी देते हुए महामंत्री प्रेम कुमार ने बताया समाज हित में कई प्रकार के कार्यक्रम प्रायोजित है उसमें सर्वप्रथम ईडब्ल्यूएस एवं माइटी के मिलने वाले लाभ के बारे शिविर का आयोजन कराया जाएगा। स्थानीय इकाई के अध्यक्ष संपत सिंह ने कहा कि आगामी 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर संस्था के द्वारा योग का कार्यक्रम कराना भी प्रायोजित है। क्षत्रिय अध्यक्ष वीर प्रकाश जैन पाटनी ने केंद्र के निर्देशानुसार वार्षिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक क्षेत्र संख्या 19 राजस्थान के अलवर जिले को मिली है जो कि हमारे लिए गौरव की बात है।
इस अवसर पर आज संस्था में नए सदस्य के रूप में श्रीमती उषा जैन बड़जात्या, विनय पाटनी का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। सभा में वीर पी.सी. जैन, वीर नाथूलाल जैन, वीर शिखरचंद सिंगी, वीर मदनलाल बाफना, वीर सुनील छाजेड़, वीर पारसमल हिंगड़, वीर राजेंद्र पाटनी, वीरांगना शांता काला, श्रीमती सकलेचा, राजकुमार जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
भवदीय
(प्रकाष जैन पाटनी)
मो. 9829332777

error: Content is protected !!