होटल व्यवसायियों के बिजली के बिलों की समस्या का समाधान करने का किया आग्रह

अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर विद्युत विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर अजमेर में होटल व्यवसायियों के मई माह के अत्यधिक विद्युत बिल आने पर तकनीकी एवं उच्च स्तरीय जांच कर राहत प्रदान करने का आग्रह किया है!
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने पत्र में बताया कि वर्तमान में टाटा पावर, अजमेर डिस्ट्रीब्युशन लि0 के द्वारा अजमेर शहर के होटल व्यवसायियों को मई माह में विद्युत बिल अत्यधिक राशि के आने के कारण व्यापारियों में रोष व्याप्त है!
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को लिखे पत्र में टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के साथ समन्वय कर आप अपने स्तर पर जनसुनवाई का पुख्ता स्थाई व्यवस्था तंत्र विकसित कर पीड़ितों को राहत प्रदान करें ।
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने पिछले 6 माह के बिलों एमआरआई कराने , मीटरों की जांच सरकारी लेब में कराने एवं व्यापारियों द्वारा प्राईवेट मीटर लगाने हेतु प्राईवेट मीटर सरकारी लेब में जांच करवाकर प्रयोग में लिये जाने हेतु स्वीकृती प्रदान कराने व मोडम हटवाये जाने के सम्बंध में व्यापारियों की टाटा पॉवर लि० से बार्ता करवाकर उचित समाधान कराया जायें।
उल्लेखनीय है कि अजमेर के होटल व्यवसायियों ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड से भेंटकर मई 2023 माह में अत्याधिक बिजली का बिल आने पर राहत दिलाने की मांग की थी!

error: Content is protected !!