‘बेहतर भारत की बुनियाद’’ महाभियान के पोस्टर का विमोचन किया

आज दिनांक 10 जुलाई 2023 – अजमेर ग्रामीण पुष्कर विधानसभा युवा कांग्रेस के तत्वाधान में युवा कांग्रेस की प्रथम बैठक संपन्न हुई।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष इलियास खान ने बताया युवा कांग्रेस की आज प्रथम बैठक में भारतीय युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन और युवा कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा ‘‘बेहतर भारत की बुनियाद’’ महाभियान के पोस्टर का विमोचन किया और सभी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में इस मुहिम से जोड़ने के दिषा-निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों में ‘‘युथ जोड़ो बुथ जोड़ो’’ के जरिये युवा साथियों को जोड़ने की भूमिका पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से अजमेर ग्रामीण प्रभारी तेजकरण चौधरी, सह-प्रभारी भानूप्रताप सिंह शेखावत, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पंवार एवं विधानसभा अध्यक्ष इलियास खान व उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप, महासचिव मुख्तियार, अरशद, अख़्तर क़ुरैशी, यश, बबलू प्रताप, समीर, विजय शहनवाज़ सहित स्थानीय युवा कांग्रेस कार्यक्ताओं ने भाग लिया।

(इलियास खान)
विधानसभा अध्यक्ष
मो. 9079818836

error: Content is protected !!