ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित

अजमेर 14 जुलाई 2023।। अजमेर में ब्राह्मण समाज के विभिन्न प्रबुद्ध जन समाज के बुद्धिजीवी वर्ग का आगामी चुनाव में ब्राह्मण समाज की भूमिका के बारे में चर्चा की गई।
राजस्थान ब्राह्मण महासभा विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट डॉ योगेंद्र ओझा ने बताया की आज बैठक का प्रमुख उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव रखा गया, इसी को लेकर हर वर्ष ब्राह्मण समाज के विभिन्न मंचों के द्वारा चुनाव के दौरान किसी व्यक्तिगत बात को लेकर विधायक ,प्रत्याशी या पार्टी का बहिष्कार जैसे आह्वान कर समाज को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जबकि सभी समाज के लोगो को मिलकर सभी मंचों को मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में बिना किसी समाज के अहित करे व्यक्ति का बहिष्कार करने की बजाय सहयोग की बात करनी चाहिए ताकि उन्ही लोगो से जुड़े बाकी समाज बंधुओ का अहित ना हो।
राजस्थान ब्रह्मण महासभा सदस्य एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरू ने जानकारी देते हुए बताया की कुछ दिनों पूर्व समाज के महासभाओ द्वारा बैठक कर अजमेर के एक विधायक के ऊपर इस बात का प्रश्न चिन्ह लगाया गया की उनके द्वारा पत्थर पर नाम नही लिखा गया है क्योंकि वो किसी विशेष जाति से आता है किंतु उनके किसी भी वक्तव्य में इस प्रकार का कही पर भी कथन सार्वजनिक रूप से नहीं रहा है किंतु कुछ लोग अपनी राजनैतिक मैसेज से समाज के मंच का दुरुपयोग कर उनके चुनाव में बहिष्कार जैसे कथन कहे गए, जबकि नाम नही लिखने का विषय व्यक्तिगत था परंतु व्यक्तिगत लड़ाई को समाज की लड़ाई बता कर खुद की राजनैतिक रोटियां सेकने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि नाम लिखने का कार्य सरकारी तंत्र का है किसी भी समाज के लिए यह सोचकर नाम लिखने जैसा कुछ नही हुआ न ही समाज के होने से नाम नही लिखा हो ऐसा हुआ है।
राजस्थान ब्रह्मण महासभा विधिक प्रकोष्ठ के सदस्य आशीष राजोरिया ने कहा की समाज बंधुओ द्वारा जो बैठक की गई है उसका हम खंडन करते है, किसी की व्यक्तिगत लड़ाई को सामाजिक लड़ाई का रूप देना गलत है। आज की बैठक का इतना सा मकसद है जितनी भी समाज की संस्था है व किसी भी व्यक्तिगत मुद्दे को सामाजिक मुद्दा न बनाए , इसकी बजाए समाज की बैठकों में समाज को जोड़ना समाज के उत्थान के विषय पर बात की जाए।
पंडित जितेंद्र उपाध्याय ने कहा की समाज की होने वाली बैठकों में समाज के पदाधिकारियों के साथ ही समाज से जुड़े सदस्यों को भी आमंत्रित करना चाहिए उसके बाद ही किसी भी राजनीतिक घोषणा या आह्वान करना चाहिए ताकि उन राजनीतिक संस्थाओं से जुड़े और भी समाज के लोगों का अहित न हो।
एडवोकेट आकाश राजोरिया ने कहा की सामाजिक संस्थाओं के द्वारा समाज के उत्थान की बात करनी चाहिए न की किसी प्रकार के राजनेतिक महत्वकांक्ष को पूर्ण करने के लिए समाज के मंच का उपयोग करना चाहिए।

error: Content is protected !!