महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र ने इसरो वैज्ञानिकों को दी बधाई

अजमेर : *चंद्रयान-3 ने चंद्रमा की ओर अपनी यात्रा शुरू कर दी है। हमारे LVM3 ने पहले ही चंद्रयान-3 को पृथ्वी के चारों ओर सटीक रूप से स्थापित कर दिया है*
केंद्र चैयरमेन गजेंद्र पंचोली व संरक्षक कमल गंगवाल ने बताया कि इस सुअवसर पर महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र अजमेर के सभी पदाधिकारी़यो व सदस्यो ने सामूहिक रूप से इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखा ।
संरक्षक अशोक छाजेड़ व विजय पांड्या ने बताया कि इसके पश्चात केंद्र ने सामूहिक रूप से निम्न बधाई प्रस्ताव पास कर वैज्ञानिको बधाई दी:
हम चंद्रयान-3 के लिए शुभकामनाएं देते हैं ताकि वह आने वाले दिनों में चंद्रमा की ओर सफल यात्रा कर सके: *इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ, आंध्र प्रदेश. विजय भव: इसरो के सभी वैज्ञानिकों को हार्दिक शुभकामनाएं.* प्रेषित की ।
इस अवसर पर अशोक छाजेड़, गजेंद्र पंचोली, कमल गंगवाल, विजय जैन पांड्या, राज कुमार गर्ग, राजेंद्र स्वरुप माथुर, संतोष काठेड़ इत्यादि उपस्थित थे ।
भवदीय
विजय पांड्या

error: Content is protected !!