पारीक महिला मंडल के पदाधिकारियों की आज एक आवश्यक बैठक मंडल की स्वागत कर्ता कविता पारीक के निवास पर हुई। मंडल की प्रभारी शारदा पारीक ने बताया कि आगामी सावनोत्सव कार्यक्रम मनाने को लेकर मीटिंग में चर्चा कर रुपरेखा तय की तत्पश्चात सभी को अलग अलग काम सौंपे गए। महिला मंडल की प्रभारी शारदा पारीक ने देशवासियों को सावनोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। उक्त बैठक में अध्यक्ष स्नेहलता पारीक, उपाध्यक्ष संतोष पारीक, सचिव किरण पारीक, सहित कविता पारीक, शारदा पारीक, वेणु पारीक, मंजू पारीक, अर्चना पारीक, सुष्मिता पारीक, लक्ष्मी पारीक, रश्मि पारीक आदि मौजूद रहे।
शारदा पारीक
मंडल प्रभारी
मो. 97997 96767
