ए आई सी सी पर्यवेक्षक राजेंद्र परमार का स्वागत कर संगठनात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट सौंपी

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से धर्मेंद्र राठौड़ को प्रत्याशी बनाये जाने की करी मांग

अजमेर 17 अगस्त ( ) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक श्री राजेंद्र परमार के अजमेर आगमन पर अजमेर उत्तर के कांग्रेसजनों, ब्लॉक अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों, ब्लॉक व मंडल पदाधिकारियों, युवक कांग्रेस व एन एस यू आई पदाधिकारियों ने श्री परमार सहित अजमेर उत्तर के प्रभारी पी सी सी सचिव मुकुल गोयल व अजमेर दक्षिण की प्रभारी रूबी खान का भव्य स्वागत किया तथा संगठनात्मक गतिविधियों की रिपोर्ट सौंपी। इन पदाधिकारियों ने पर्यवेक्षक से अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से आर टी डी सी अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ को कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की। श्री परमार ने सभी कार्यकर्ताओं की की भावना को पार्टी आला कमान तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
ए आई सी सी पर्यवेक्षक श्री राजेंद्र परमार, प्रभारी श्री मुकुल गोयल व श्रीमती रूबी खान आदि का स्वागत कर मुलाकात करने वाले कांग्रेसजनों में मुख्य रूप से अजमेर उत्तर कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुजर, उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, महासचिव विजय नागौरा, पार्षद सर्वेश पारीक, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा, एन एस यू आई अध्यक्ष फरहान खान, अजमेर उत्तर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष कमल बैरवा, हमीद चीता पार्षद, भंवर सिंह राठौड़, पंकज छोटवानी, छोटू सिंह रावत, तौफीक खान, हेमंत जसोरिया, निमेश चौहान व राजा झाँझरी ब्लॉक उपाध्यक्ष आरिफ खान, प्रिंस ओबीडाया, डॉ एस डी मिश्रा, हेमसिंह, नरेंद्र सिंह, अशोक सुकरिया, भवानी धाबाई, कमल वर्मा, घनश्याम सिंह राठौड़, नरेश सोलीवाल, विश्राम चौधरी, सम्राट उंटडा, सुमीत मित्तल, युनुस शेख, हितेश जैन, रवि दग्दी, पुष्पेंद्र ओझा, राजेश ओझा, दीपा पारवानी, विकास खारोल, अशोक दौराया, राधेश्याम, निर्मल पारीक, विश्वेश पारीक सहित कई ब्लॉक व मंडल पदाधिकारी शामिल थे l

शैलेंद्र अग्रवाल
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
9414280962,7891884488

error: Content is protected !!