भोपों का बाडा स्थित शिव मन्दिर में श्री बालाजी महाराज का 15वाँ वार्षिक भण्डारा एवं मेला आयोजन आज

अजमेर श्री बालाजी सेवा समिति भोपों का बाड़ा अजमेर के द्वारा स्थानीय मन्दिर में बालाजी महाराज का 15वां वार्षिक भण्डारा एवं मेला 27 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा। समिति के सदस्य श्यामसुंदर टॉक ने बताया कि दिनांक 26/09/23 सांय 07:15 बजे 11 ढोल से संध्याकालीन महाआरती की गई। दिनांक 27-09-23 को दोपहर 12 बजे बालाजी महाराज की विशेष आरती की जाएगी तत्पश्चात भण्डारा आयोजित किया जायेगा। क्षेत्र के वरिष्ठजन द्वारा बताया गया कि वर्ष 1916 में स्थानीय शिल्पकार द्वारा मन्दिर की दीवार पर गरड मिट्टी से बालाजी की मूर्ति बनाई गई जो बहुत ही चमत्कारी एवं वर्तमान में भी विराजमान है।

error: Content is protected !!