अजमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल ने भारतीय जनता पार्टौ के सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल गांधी का आपत्तिजनक ग्राफ़िक शेयर करने की कड़ी शब्दों में निंदा की है । प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ जयपाल ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि भारतीय जनता पार्टी राहुल गाधी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गई है गयी है और उनकी छवि को धूमिल करने के लिए भाजपा के सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल गांधी की रावण से तुलना करने वाले ग्राफिक को जारी किया है । भाजपा लोगो को राहुल गांधी के ख़िलाफ़ हिंसा के लिए उकसाना और भड़काने का प्रयास कर रही है है। जिस परिवार ने पहले ही 2 लोगो को हिंसा में खो दिया अब बीजेपी उनके परिवार के बचे हुए सदस्यों के खिलाफ भी हिंसा भड़काकर भारत में अराजकता का माहोल बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने द्वेषता वश राहुल गांधी की एसपीजी सुरक्षा भी वापस ले ली है है और षडयंत्र पूर्वक उनके सुरक्षित आवास से बेदखल करने के बाद उन्हें अभी तक दूसरा घर आवंटित नहीं किया गया है ।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता प्रियदर्शी भटनागर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर फखरे मोईन महासचिव शिवकुमार बंसल डॉ संजय पुरोहित ने भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोशल मीडिया हैंडल पर राहुल गांधी की तुलना रावण से कर ग्राफिक जारी करने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि भाजपा के नापाक इरादे साफ जाहिर है कि वह राहुल गांधी की हत्या करवाना चाहते हैं।