भाजपा चुनाव आयोग संपर्क विभाग के अजमेर संभाग प्रभारी एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरु द्वारा अजमेर शहर , नागौर व टोंक में जिला संयोजक , सहसंयोजक , विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी की निम्नवत घोषणा की।
अजमेर शहर से जितेंद्र रंगवानी होंगे जिला संयोजक
अजमेर संभाग प्रभारी एडवोकेट राजीव भारद्वाज बगरु ने बताया कि प्रदेश संयोजक सुरेंद्र सिंह नरुका व प्रदेश सहसंयोजक सतीश शर्मा के निर्देशानुसार अजमेर शहर संयोजक जितेंद्र रंगवानी , टोंक संयोजक श्याम लाल जैन , भीलवाड़ा संयोजक उम्मेद सिंह राठौड़ व साथ मे सहसंयोजक, विधानसभा संयोजक, सहसंयोजक को नियुक्त किया है व आगामी चुनाव आयोग विभाग सम्बंधित कार्यो हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये।
राजीव भारद्वाज बगरु
संभाग प्रभारी, अजमेर
भाजपा चुनाव आयोग संपर्क विभाग राजस्थान।
मो: 9928577734