समाज की विभिन्न प्रतिभाओं का हुआ सम्मान,
प्रतियोगिताओं में सभी ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा
अजमेर 20 नवम्बर। अजमेर भार्गव सभा की ओर से दीपावली स्नेह मिलन व साधारण सभा का आयोजन आदर्श नगर के मुकुद गार्डन में कल रविवार दिनांक 19.11.23 को किया गया। इस अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के महिला, पुरूष, युवा और बच्चों ने हिस्सा लिया। उन्होंने गीत, कविता, नृत्य आदि की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
प्रारंभ में अजमेर भार्गव सभा के संरक्षक श्री रविन्दर कुमार जी एवं अजमेर भार्गव महिला सभा की सरंक्षक श्रीमती प्रेम भार्गव व सभा सचिव अत्रि भार्गव व अध्यक्ष संजय भार्गव द्वारा प्रथम पूज्य गणपति बप्पा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर ईश वंदना की गई। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष संजय भार्गव की अध्यक्षता में साधारण सभा आयोजित की जिसमें पुष्कर आश्रम में कराये जा रहे जीर्णाेद्धार कार्य के आय व व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया व तीन सदस्यों के नाम सर्व श्री प्रहलाद स्वरुप, प्रतीक व योगीता को मनोनीत सदस्यों के रुप में सभी का समर्थन प्राप्त हुआ।
सभा द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में यादवी, मान्यता, शिल्पा, योगीता व स्मिता आदि ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम मंे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन की विजेता को पुरस्कार वितरित किये। इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं जिनमें डा. अंश, दीप, दीपांश, अनुवा, हर्षिता, पूर्वा,अधिरित, मान्यता, मेहल, हार्दिक, साक्षी, शुभदा, अनिता, स्मिता व राजेश को सम्मानित किया गया एवं विवाह के 25 वर्ष पूर्ण करने वाले तीन युगलों विधान- सोनालिका, पुनीत- पारुल व मनु-योगीता की जोडी को का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिता भार्गव व योगीता भार्गव ने किया। संस्था सचिव अत्रि भार्गव ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज के 80 सदस्य उपस्थित थे।
अत्रि भार्गव
सचिव
9413762465