अजमेर /केंद्र सरकार के प्रस्तावित बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य एवं पूर्व पार्षद प्रताप सिंह यादव, पूर्व पार्षद तारा देवी यादव, शहर कांग्रेस के सचिव सुरेश कुमार लड्डड व राजस्थान महिला कांग्रेस के सचिव मीनाक्षी प्रताप यादव ने बजट से गरीब , मजदूर , दलित , अल्प संख्यक ,किसान ,छोटा व्यापारी व युवा बेरोजगार सभी को निराश करने वाला बताया ।
ये बजट जिस नोट बंदी से 150 से ज्यादा नागरिकों
की दर्दनाक मौत हो गईं , लाखों मजदूरों का रोजगार छीन गया ,उस नोट बंदी से सरकारी खजाने में कितना काला धन आया , अभी तक कुछ नहीं बताया गया।
पिछले बजटों मैं जो लोकलुभावन योजनाएं घोषित की गई उसमें से ज्यादातर मैं 40% राशि भी खर्च नही की गई ?
और तो और पिछले दस साल से जिस खनिज तेल के भाव विश्व बाजार तेजी से घटे थे उसका लाभ आम जनता को ना देकर लगातार कई तरह के
टेक्स लगाकर ,अपना खजाना भर लिया व खुद ने कोई कार्य नही किया । अब जब तेल के भाव विश्व बाजार में बढ़ने की संभावना की और है तो बढ़ाये टेक्स वापस लेने की जगह गुमराह करने के लिए अनिनिश्चित स्तिथि शब्द का उपयोग कर भृमित करने का प्रयास किया हैं ।
साधारण ट्रेनों को समाप्त करने के उद्देश्य से 40000 साधारण ट्रेन के कोचों को वंदे भारत ट्रेन में लगाने के लिए बदला जा रहा है इससे आम आदमी को अधिक किराया वहन करना पड़ेगा
कुल मिला कर यह बजट लोकसभा के चुनावों लाभ लेने का प्रयास भर हैं , पर उसमें भी पूरी तरह सफल होते नही दिखी सरकार क्यूं की जनता हैं सब जानती हैं ।