वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा -2022

12 से 15 फरवरी तक किया जाएगा काउंसलिंग का आयोजन

अजमेर,1 फरवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के पदों हेतु 30 अप्रेल 2023 को आयोजित परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच एवं खेल प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के लिए काउंसलिंग का आयोजन 12 से 15 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त सूची में सम्मिलित अभ्यर्थी अपना विस्तृत आवेदन-पत्र भरकर मय खेल प्रमाण-पत्रों के आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध काउंसलिंग पत्र/प्रपत्र डाउनलोड कर निर्धारित समय पर आयोग कार्यालय में उपस्थित होवें। आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों व नियमों के अनुसार की जाएगी। पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग द्वारा रद्द कर दी जाएगी। इस संबंध में अभ्यर्थियों को अन्य कोई अवसर देय नहीं होगा तथा अभ्यर्थियों को अग्रिम चयन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।

error: Content is protected !!