दिव्यांग व गैर दिव्याग बच्चों के लिए होगा 16वाॅ किलबिल बालमेला
राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास के द्वारा संचालित मीनू स्कूल में 3 फरवरी शनिवार को एक बार फिर किलबिल बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 5000 से ज्यादा दिव्यांग व गैर दिव्यांग बच्चे एक साथ चहकेंगे, महकेंगे, नाचेंगे, गाएंगे और झूमेंगें।
संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने किलबिल बालमेले के उद्देश्य व आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए कहा की इस तरह के आयोजनों से मनोरंजन के साथ-साथ दिव्यांग व गैर दिव्यांग बच्चों को सम्मिलित मंच प्रदान करते हुए उनकी छुपी हुई प्रतिभाओं व सृजनात्मकता को बाहर लाने के साथ समुदाय में समानुभूति का भाव विकसित करके दिव्यांग एवं गैर दिव्यांग के भेद को दूर करना है।
मेले में भाग लेने वाले बच्चों ही नहीं बल्कि बड़ों के लिए भी मनोरंजक, और रोचक गतिविधियाॅ, उत्साहवर्धक प्रतियोगिताएं तथा खेलकूद, विभिन्न व्यंजनों की स्टाॅल, जागरूकता प्रदर्शनी, ईनामी कूपन आदि का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है। चैलेजिंग चैलेन्जेज गतिविधियों के माध्यम से गैर दिव्यांग को विशेष आवश्यकता बाले बच्चे के दैनिक क्रिया कलापों में आने वाली चुनौतियों को महसूस कराते हुए संवेदनशील बनाने का प्रयास किया जाता है।
संस्था सचिव एवं मुख्यकार्यकारी क्षमा आर. कौशिक ने बताया कि 16 वें किलबिल बालमेले में अजमेर, ब्यावर, पुष्कर, किशनगढ़, रूपनगढ़ आदि क्षेत्रों की 50 से अधिक स्कूलों के लगभग 5000 बच्चे एवं अध्यापक शामिल होकर विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे। दिव्यांग व गैर दिव्यांग बच्चे एक साथ मंच साझा करते हुए नृत्य, गीत, नाटक आदि की प्रस्तुतियां देंगे जो अद्भुत एवं देखने लायक होगी। श्री कौशिक ने बताया कि ये बालमेला सभी के लिए है खुला मंच है इसके लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है। आमजन इस बाल मेले में शिरकत कर दिव्यांग बच्चों का उत्साह बढ़ाकर सहयोग कर सकते है।
(राकेश कुमार कौशिक)
निदेशक
मो.न. 9829140992