अजमेर। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना जन शिक्षण संस्थान एवं पार्षद नरेंद्र तुनवाल के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कैंप आयोजित 21 महिलाओ के रजिस्ट्रेशन शिव मंदिर भोपों के बाड़ा में करवाएं गए। पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि यह योजना पारंपरिक रूप से काम करने वाले कारीगरो के लिए तैयार की है। जिसमें कुल 21 व्यवसायों लोहार,नाई,दर्जी,राजमिस्त्री,मेसन का काम करने वाले,टोकरी बनाने वाले,मूर्तिकार,ताला बनाने वाले,तलवार बनाने वाले,कुम्हार,मालाकार,सुनार, औजार बनाने वाले,धोबी,लकड़ी के खिलौने बनाने वाले,खाती,नाव बनाने वाले,मछली के जाल बनाने वाले, सॉफ्टटॉय बनाने वाले आदि व्यवसायों को शामिल किया गया है। योजना में नामांकन करने के बाद बेसिक स्किल ट्रेंनिंग दी जाएगी। व्यवसाय को करने के लिए 1 लाख तक का लोन भी मिलेगा। शिविर में निर्देशक श्वेता आनंद,बृजराज तुनवाल,रजत कनोजिया,शैलेन्द्र कुमार,दीपक खोरवाल आदि ने सेवाएं दी।
