कृष्ण अष्टम की मनमोहक प्रस्तुति मोहिनीअट्टम से गिरा इंडियन क्लासिकल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल का पर्दा । डॉ अश्वनी कुमार दुबे
खजुराहो: एनवायरनमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी खजुराहो द्वारा खजुराहो के साउथ सेंट्रल कल्चरल जोन के मुक्ताकाशी मंच शिल्पग्राम में दो दिवसीय इंडियन क्लासिकल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल का आज समापन हुआ। कार्यक्रम के आयोजक डॉ अश्वनी कुमार दुबे ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में 48 अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शास्त्रीय कला में पारंगत कलाकारों ने खजुराहो आकर कला का प्रदर्शन किया जिसमें तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आसाम एवं केरला राज्य से प्रतिनिधित्व हुआ।
देशभक्ति पर आधारित कथक नृत्य की प्रस्तुति डॉ अर्पित चटर्जी, भरतनाट्यम राजलक्ष्मी अय्यर मुंबई महाराष्ट्र, भरतनाट्यम की सामूहिक प्रस्तुति कर्नाटक कलाश्री डॉ के कुमार मैसूर कर्नाटक, एकल कत्थक दिव्या ज्योति चक्रवर्ती झलक करीमगंज असम, कथक की सामूहिक प्रस्तुति द्विति पंड्या बड़ोदरा, डॉ हिमांशी द्विवेदी ने लखनऊ घराने का कत्थक प्रस्तुत किया शाईसुधा त्रिवेंद्रम केरल से भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी, रीमा विवेक मेनन ने मोहिनीअट्टम एवं मंजुला नंद गोपाल ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी वहीं कलामंडलम श्रेया आर कृष्णन ने कृष्ण अष्टम की मनमोहक प्रस्तुति मोहिनीअट्टम के माध्यम से दी। सैकड़ो दर्शकों से पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा ।
दो दिवसीय कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आकाशवाणी उद्घोषक शिवेंद्र शुक्ला ने किया। इंडियन क्लासिकल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल खजुराहो में शिल्पग्राम में देश-विदेश से आए कला प्रेमी शहर के गणमान्य नागरिक एवं शास्त्रीय काल में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों सहित सैकड़ो दर्शक ठंड देर रात उपस्थित रहे।