श्री अग्रवाल सेवा संस्था, अजमेर का होली स्नेह मिलन समारोह व श्याम भजन संध्या सम्पन्न

अजमेर 28 मार्च ( ) श्री अग्रवाल सेवा संस्था, अजमेर (पूर्ववर्ती श्री अग्रवाल संघ, अजमेर) के सदस्यों का “फागोत्सव” होली स्नेह मिलन व श्री श्याम भजन संध्या समारोह का आयोजन फॉयसागर रोड, रामेश्वरम विद्यापीठ के सामने स्थित “आदित्य इन” ( नवनिर्मित समारोह स्थल ) में किया गया। इस आयोजन में स्नेह मिलन के साथ साथ श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन भी किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी अजेयपाल जी चौधरी, विशिष्ट अतिथि किशन चन्द बंसल थे तथा अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष प्रदीप बंसल ने की ।
संस्था सचिव संदीप बंसल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अजेयपाल जी चौधरी, विशिष्ट अतिथि किशनचंद बंसल, अध्यक्ष प्रदीप बंसल व सचिव संदीप बंसल आदि पदाधिकारियों ने श्री अग्रसेन महाराज, श्री गणेश भगवान, श्री बालाजी महाराज व श्री खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा व तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र अग्रवाल व राकेश टकसाली ने बताया कि इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री अजेयपाल जी चौधरी एवम विशिष्ठ अतिथि श्री किशन चन्द बंसल का संस्था की और से माल्यार्पण कर व दुपट्टा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया, संस्था अध्यक्ष प्रदीप बंसल ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों व सदस्यों का स्वागत करते हुए संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्री अजेयपाल जी चौधरी ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए एकजुट रहकर समाज सेवा के कार्यों को निरंतर करते रहने का आव्हान किया।
कार्यक्रम संयोजक धनेश गोयल एवम राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में श्री सुनील गोयल एन्ड पार्टी, अजमेर के द्वारा भजनों की रस सरिता बहाई गई, भजन गायको ने श्री श्याम भजन संध्या में श्री गणेश भगवान, बालाजी महाराज, श्याम बाबा, राणी सती दादी सहित अन्य देवी देवताओं के भजन तथा होली के फ़ाग गीत प्रस्तुत किये जिसमे
“कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है”
“मूंछां की मरोड़, एसो रौब हैं निरालो”
“तू खाटू बुलाता रहे, मैं आता रहूं”
“दीनानाथ मेंरी बात, छानी कोनी तेरे से”
“पलको का घर, है तैयार सांवरे”
“रंग मत डाले रे सांवरिया, म्हारो गुर्जर मारे रे”
जिन पर उपस्थित सभी समाजबंधु व मातृशक्ति भाव विभोर होकर खुशी से नाचने लग गये।
इस अवसर पर हास्य व्यंग्य कार्यक्रम के तहत अजेयपाल चौधरी को महामुर्खाधिराज, किशनचंद बंसल को मूर्खाधिराज, डॉ विष्णु चौधरी को मुर्खाधपति, रमेशचंद अग्रवाल, विष्णु प्रकाश गर्ग, गणेशीलाल अग्रवाल एडवोकेट, हनुमान दयाल बंसल, ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले व गिरधारीलाल मंगल को मुर्खराज की उपाधि प्रदान की गयी इन सभी को संस्था पदाधिकारियों द्वारा बैंगन, भिंडी, हरी मिर्च करेले आदि ताजा सब्जियों की माला व रंगीन टोपियां पहनाकर सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम में आमन्त्रित अजमेर की अग्रवाल समाज की विभिन्न संस्था व धड़ों के अध्यक्ष व सचिव तथा प्रमुख अग्रवाल बंधुओं का भी संस्था की और से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया जिनमें मुख्य रूप से प्रवीण अग्रवाल, गिरधारीलाल मंगल, शैलेंद्र अग्रवाल, डॉ विष्णु चौधरी, महेंद्र जैन मित्तल, अनिल गोयल, धनेश गोयल, उमेश गर्ग, नरेंद्र डीडवानिया, संजय कंदोई, विष्णु प्रकाश गर्ग, रेणु मित्तल, राजेंद्र मंगल, अशोक बंसल, सुनीता बंसल, लेखा गर्ग, मिनी मित्तल, प्रिया मंगल, संदीप गोयल, हनुमान दयाल बंसल, राजेंद्र मित्तल, ओमप्रकाश गर्ग, रमेशचंद मालवीय, गणेशीलाल अग्रवाल, हरीश गर्ग, विनोद डीडवानिया व के जी गोयल आदि शामिल थे l
इस अवसर पर संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ विष्णु चौधरी, अध्यक्ष प्रदीप बंसल, उपाध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, सचिव संदीप बंसल, कोषाध्यक्ष अशोक गर्ग, उपसचिव विनोद अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश गोयल, राकेश टकसाली, राजेंद्र अग्रवाल, ललित डीडवानिया हनुमान श्रीया, सुनील गर्ग, मनीष गोयल, महेंद्र जैन मित्तल, एडवोकेट गणेशीलाल अग्रवाल, गौरव चौधरी, धनेश गोयल, अनिल गर्ग, योगेश अग्रवाल, दिनेश जैन, कैलाश टकसाली व अजय अग्रवाल सहित संस्था के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन संस्था उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र अग्रवाल ने किया अन्त में संस्था सचिव संदीप बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोजन प्रसादी के साथ हुआ।

संदीप बंसल (सचिव)
मो 98292 31667, 74108 90000
श्री अग्रवाल सेवा संस्था, अजमेर

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!