*सर्वधर्म मैत्री संघ के पदाधिकारीयों द्वारा ईदगाह पर मुस्लिम समाज के साथ ईद मिलन कार्यक्रम*

अजमेर दिनांक 11 अप्रैल 2024।/ सर्वधर्म मैत्री संघ के पदाधिकारीयों द्वारा ईदगाह पर मुस्लिम समाज के साथ ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित किया । ईद के शुभ अवसर पर सर्व धर्म मैत्री संघ के सदस्यों ने फॉदर कॉसमॉस शेखावत के नेतृत्व में प्रकाश जैन की अध्यक्षता में मुस्लिम बंधुओं को केसरगंज स्थित ईदगाह में गले मिलकर बधाईयां प्रेषित की । सभी सदस्यों के साथ मौलवी साहब और नाजिम सुपुत्र नासिर भाई ने प्रेम, शांति और समृद्धि से भरपूर ईद पर संदेश दिया कि अल्लाह का आशीर्वाद आप सबके मार्ग को रोशन करे और आपको शाश्वत खुशियों दें। इस अवसर पर सिस्टर केरल, मोहम्मद खान, सरदार दिलीप सिंह छाबड़ा, कश्मीर सिंह, राष्ट्रीय सिन्धी समाज के राष्ट्रीय महासचिव डॉ लाल थदानी, डॉ भारत छबलानी, विक्रम सिंह, सूरज गूजर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

(प्रकाश जैन)
मो. 9829332777

error: Content is protected !!