*29 मार्च को होली स्नेह मिलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व वरिष्ठ जन सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय*
अजमेर 16 मार्च ( ) श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था (रजि.) अजमेर की कार्यकारिणी की बैठक संस्था के सह संरक्षक ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले के आतिथ्य व संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में केसर रेस्टोरेंट, हरिभाऊ उपाध्याय नगर में आयोजित की गयी जिसमें संस्था के भावी कार्यक्रमों सहित अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गये l
श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व सचिव अजय अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभ में संस्था सह संरक्षक ओमप्रकाश गर्ग, अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अशोक कुमार गोयल, सचिव अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अगम प्रसाद मित्तल, एडवोकेट गणेशीलाल अग्रवाल व अशोक गोयल आदि पदाधिकारियों ने श्री अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया इसके पश्चात सचिव अजय अग्रवाल ने गत कार्यकारिणी की बैठक का कार्यवाही विवरण पढ़कर सुनाया जिसका सभी ने अनुमोदन किया l
तत्पश्चात अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व सचिव अजय अग्रवाल ने संस्था को आवन्टित जमीन के संबंध में की जा रही कार्यवाही सहित संस्था की अन्य गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा संस्था के माध्यम से किये गये विभिन्न सेवाकार्यों में सहयोग प्रदान करने के लिए श्री हनुमान दयाल जी बंसल व अन्य पदाधिकारियों तथा सदस्यों का आभार व्यक्त किया l
संस्था की सदस्यता के लिए प्राप्त 5 नये आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गयी तथा विभिन्न कारणों से 25 सदस्यों को सदस्यता से विलोपित किया गया l
बैठक में विभिन्न मुद्दों पर काफी विचार विमर्श के बाद संस्था के विधान में आवश्यक संशोधन करने के लिए संविधान संशोधन समिति का गठन किया गया जिसमें संयोजक प्रवीण अग्रवाल तथा सदस्य के रूप में शिवशंकर अग्रवाल, एडवोकेट गणेशीलाल अग्रवाल, महेंद्र जैन मित्तल व अशोक गोयल को शामिल किया गया l
संस्था की और से 29 मार्च शनिवार को होली स्नेह मिलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व वरिष्ठजन सम्मान समारोह आयोजित करने तथा इन कार्यक्रमों के लिए उप समितियाँ गठित करने का निर्णय लिया गया l बैठक में संस्था के 13 सेक्टरों में सेक्टर इंचार्ज नियुक्त करने का निर्णय भी लिया गया l
बैठक के अंत में संस्था सहसंरक्षक ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले ने संस्था की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए सभी को धन्यवाद दिया तथा समाज हित में रचनात्मक कार्य करने पर जोर दिया l
बैठक में मुख्य रूप से संस्था सहसंरक्षक ओमप्रकाश गर्ग, अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र जैन मित्तल, उपाध्यक्ष अशोक गोयल, सचिव अजय अग्रवाल, सह सचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अगम प्रसाद मित्तल, संगठन सचिव महेश कुमार गुप्ता, सांस्कृतिक सचिव राजेंद्र अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य अशोक गोयल, शिवशंकर अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, बालकिशन मित्तल योगेश अग्रवाल व के जी गोयल तथा विशेष आमंत्रित सदस्य एडवोकेट गणेशीलाल अग्रवाल, रमाशंकर अग्रवाल, जंवरीलाल बंसल, जगदीश चंद ऐरन, एस एन मोदी, दिनेश जैन गोयल, अनुपम गोयल, आशीष गोयल कृष्ण गोपाल गोयल, नंद किशोर गर्ग, प्रवीण कुमार बंसल व प्रकाश गोयल आदि पदाधिरियों ने अपने विचार व्यक्त किये l
बैठक का संचालन सचिव अजय अग्रवाल ने किया तथा अंत में अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया l
शैलेंद्र अग्रवाल
अध्यक्ष
9414280962,7891884488