अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने किया करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास

अजमेर, 16 मार्च। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने रविवार को विभिन्न सड़क एवं नाला निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

 विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने ब्यावर रोड शहीद भगत सिंह मार्ग एचएमटी के पास 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह नाला क्षेत्र की जल निकासी की समस्या को हल करने में मदद करेगा और बरसात के दौरान जलभराव की परेशानी को दूर करेगा।

उन्होंने वार्ड 45 में 43 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क तथा वार्ड 46 में 72 लख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय नागरिकों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा।

विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि आधारभूत संरचना के विकास से क्षेतर्् के विकास को पंख लगेंगे। इससे पूर्व वर्ष 2008 में जब वे प्रथम बार विधायक प्रत्याशी बनी तब इस क्षेतर्् के वार्ड 31 , सियाराम नगर कृष्णा कॉलोनीवकील कॉलोनी आदि में कच्चे मार्ग एवं खड्डे हुआ करते थे। आज सामग्र क्षेत्र में सड़को का नेटवर्क बिछ चुका है। सड़क के साथ जल निकासी के लिए नालीपेयजल के लिए पानी की टंकी सहित अन्य विकास कार्य लगातार किए जा रहे है।

उन्होंने बताया कि राज्य के विकासोन्मुखी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल ने बजट में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सड़क एवं नाले निर्माण के लिए 10 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की है। सिर्फ नालों के निर्माण के लिए 44 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई। साथ ही अमृत 2 परियोजना के लिए हजार करोड रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई। क्षेतर्् में प्रत्येक 48 घंटे में जलापूर्ति की जा रही है। 24 घंटे के अंतराल पर जलापूर्ति करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए पानी की टंकी के निर्माण के साथ हजारों किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही है। युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न विभागों में एक लाख 50 हजार भर्तिया निकाली जाएगी। व्यापारियों एवं उद्यमियों को बिना ऑक्शन के साल के अंदर उद्यम स्थापित करने पर सरल प्रक्रिया से प्लॉट आवंटित किया जाएगा। डबल इंजन की सरकार मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने बताया कि 60 लाख रुपए की लागत से ब्यावर रोड पर स्ट्रीट लाइट का कार्य करवाया गया। क्षेत्रवासी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अवगत करवाए। समस्या का समाधान निश्चित रूप से किया जाएगा । अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं और आने वाले समय में भी क्षेत्र की आधारभूत संरचना को और मजबूत करने के लिए कई योजनाओं पर कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर पार्षद महेंद्र रावराजू सिंहभानु प्रतापसत्यनारायण साहूअंकित गुर्जरराकेश गुप्ताबृजेंद्ररविंद्र जादौनसोहन शर्माव्योमेश मिश्रामहेश्वर झापदम सिंहबलवीरगणेश रावतनरेंद्र दूहर ,यशोदा नन्दन चौहान,राजेश घाटेराजीव अरोडासुंदर टांक,संतोष मौर्य,  हिमांशु शर्माबल्लीमोहन भारतीराहुल खटूमराभोपाल कांत बैरवाआनन्द चोधरीदिनेश जैनप्रशांत यादवकिरणयोगेश महावरसंजयटांकचेतन मालीनितेश आत्रेगजेंद्र कुमारश्रवण लाल सेनरोहित सोगरासीमा गोस्वामीआशा देवीप्रेम बाईसुरेंद्र वर्णवाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!