नौ स्थानों पर चलेगा राशन टिकट बुकलेट वितरण कार्य

ब्यावर। जिला रसद अधिकारी के निर्दशानुसार शहरी क्षेत्रा ब्यावर में निवास करने वाले बीपीएल एवं अन्त्योदय परिवारों को एक वर्ष की अवधि में राशन सामग्री प्राप्त करने केलिए नियत 9 स्थानों पर प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक वार्डवार राशन टिकट 6 फरवरी से 9 फरवरी तक वितरित किये जा रहे हैं। एक बुकलेट में कुल 12 टिकट हैं, जिसके लिए बीपीएल को 10 रूपये तथा अन्त्योदय परिवार को 5 रूपये की कीमत अदा करनी होगी। हर टिकट पर बीपीएल को 25 किग्रा जबकि अन्त्योदय को 35 किग्रा राशन सामग्री देय होगी। आयुक्त नगरपरिषद राजेन्द्र ंिसंह चारण द्वारा बीपीएल एवं अन्त्योदय योजना में चयनित शहरी लाभाथर््िायों को (पुराने ) वार्ड संख्या अनुसार शहर में आगामी 9 फरवरी तक राशन टिकट वितरण करने हेतु 9 स्थान निर्धारित किये गए ह ैं । जहां पर नगरपरिषद की ओर से ड्यूटी पर लगाये गए कार्मिक संबंधित जरूरतमंद चयनित को राशन टिकट की बुकलेट उपलब्ध कराएंगे। आयुक्त श्री चारण ने बताया कि वार्ड नं0 एक से 5 हेतु रा0प्रा0वि0 सांसी बस्ती के सामने छावनी में, वार्ड नं0 6 से 10 हेतु मिल रोड़ राजपूताना कॉटन प्रेस के सामने स्थित रा0उ0प्रा0विद्यालय में , वार्ड्र नं0 11 से 15 हेतु केलीदेवी रा0 प्रा0विद्यालय सूरजपोलगेट में वार्ड नं0 16 से 20 हेतु रा0 उ0प्रा0वि0 रंगमहल में,वार्ड नं0 21 से 25 हेतु राठीजी की हवेली के सामने स्थित सनातनधर्म उ0प्रा0विद्यालय में , वार्ड्र नं0 26 से 30 हेतु कॉलेज रोड़ स्थित बाल मंदिर माध्यमिक विद्यालय में , वार्ड नं0 31 से 35 हेतु रा0उ0प्रा0वि0 अशोक नगर में, वार्ड नं0 36 से 40 हेतु प्यारेलाल बगीची सेन्दड़ा रोड़ स्थित रा0बालिका प्रा0विद्यालय में तथा वार्ड नं0 41 से 45 हेतु ऐलक पन्ना लाल दिगम्बर जैन माध्यमिक विद्यालय मंे बनाये गए केन्द्र पर संबंधित बीपीएल एवं अन्त्योदय परिवार को राशनकार्ड पर एक-एक राशन टिकट बुकलेट 9 फरवरी तक वितरित की जा रही है।

नून्द्रीमालदेव शिविर में ग्रामीण लाभान्वित हुए, जिलास्तरीय दल ने किया अवलोकन
ब्यावर। नून्द्रीमालदेव ग्राम में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगे शिविर मे ग्रामीणों को मौके पर ही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों से लाभान्वित किया गया। इस शिविर का अवलोकन जिला स्तरीय दल में आएं अधिकारी आर0एल0 माथ्ुार, पी0के0मौर्य तथा श्री मांजू ने भी देखकर तत्संबंधी दिशा-निर्देश विभागीय अधिकारियोंको दिये ।दल को एसडीओ इन्द्रजीतसिंह, बीडीओ केसरसिंह रावत, तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया सहित अन्य विभागीय टीम ने शिविर गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।इसमौके पर शिविरप्रभारी इन्द्रजीतसिंह, बीडीओ केसरसिंह रावत, जवाजाप्रधान किशन महाराज, सरपंच रामलाल मेहरा व अन्य जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को आवासीय पट्टे बांटे। शिविर में राजस्व टीम ने 157 नामान्तरणकरण, 153 प्रतिलिपि, 97 पासबुक अपडेटिंग, 104 रिकार्ड दुरूस्तीकरण, 253 मूलनिवास प्रमाणपत्रा, 192 जाति प्रमाणपत्रा के मामलें निपटाने तथा पंचायतीराज विभाग द्वारा नियम 157 में 151 पट्टे, नियम 158 में 26 तथा इन्दिरावास संबंधी 12 पट्टे जारी किये, 8 मामलों में भूमि चिन्हित कर निपटाये तथा जन्म के 132 व मृत्यु के 40 प्रमाणपत्रा देकर 7 मामलें पेेंशन संबंधी निस्तारित किये। सामाजिक न्याय व अधिकारिता टीम ने 7 पालनहार आवेदन तैयार कराये तथा विकलांग वृद्ध घीसा /पोकर को शिविर प्रभारी के निर्देश पर तुरन्त ही ट्रायसाइकिल चाहने का आवेदनपत्रा भराकर अग्रिम कार्यवाही हेतु भिजवाया गया।रोडवेज द्वारा 14 वरिष्ठ नागरिकों के परिचयपत्रा बनाये गए। विद्युत निगमीय टीम ने 15 खराब मीटर बदलकर गोविन्दपुरा ग्राम में बीपीएल व्यक्तियों को विद्युत कनेक्शन देने के प्रयोजन से मौका देखा गया तथा विद्युतनिगमीय रिकार्ड्र में उपभोक्ताओं के गलत नामों को सुधारा गया एवं दो किसानों से कृषि कनेक्शन के फार्म लिये। सहकारिता विभाग ने 7 किसान विकासपत्रा ज़ारी किये। आयुर्वेद विभाग ने 102 मरीजों को तथा चिकित्सा विभाग ने 144 मरीजों को उपचार सुविधा दी। पशुपालनविभाग ने 19 पशुओं का उपचार, 150 का टीकाकरण तथा 276 पशुओं को कृमिनाशक घोल पिलाया। कृषि विभाग टीम ने पार्इ्रपलाईन , फव्वारा व कृषि यंत्रा सैट संबंधी एक-एक पत्रावली तैयार की। महिला पर्यवेक्षक दुर्गेश शर्मा की टीम ने गणेशपुरा ग्राम में गीता/ महेन्द्र लाल का आशा सहयोगिनी हेतु चयन किया तथा नूर्न्द्रीमालदेव ग्राम में नया आंगकनबा़ड़ी केन्द्र खोलने हेतु प्रस्ताव लिया। निर्मल भारत अभियान के तहत नून्द्रीमालदेव ग्राम स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में तथा आर्इ्रटी सेन्टर में शौचालय बनाने का मांगपत्रा लिया गया। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य भगवानसिंह कड़ीवाल व मनोहर सिंह, जिला परिषद सदस्य संतोष रावत, कानाराम गुर्जर, ग्रामीण जनप्रतिनिधि में चम्पालाल गहलोत, लालसिंह सिंघाड़िया, गंगा रावत, इत्यादि ने ग्रामीणों को समझाईश कर शिविर का फायदा उठाने केलिए अभिप्रेरित किया। एकेएच की एमआरएस बैठक स्थगित
ब्यावर, 6 फरवरी। पीएमओ डॉ0 माया गुरनानी ने एक बैठक सूचना जारी कर बताया कि 7 फरवरी को एकेएच की एमआरएस बैठक अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दी गई है।

error: Content is protected !!