चम्पालाल महाराज को सुरक्षागार्ड उपलब्ध कराने को लेकर लगाया जाम

champalal maharaj suraksha guard 01राजगढ़ मसाणिया भैरवधाम के मुख्य उपासक चम्पालाल महाराज पर 28 मार्च को हुए प्राणघातक हमले की निष्पक्ष जांच कराने और महाराज को सुरक्षागार्ड उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जहां सैन समाज और हिन्दुवादी संगठन सडकों पर उतरे वहीं रविवार को राजगढ भैरवधाम पर लगे भक्तों के मेले में आक्रोश उमड गया और देश भर के विभिन्न प्रान्तों से आये सेंकडों भक्त आग बबुला हो गये। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राजमार्ग जाम करने की चेतावनी दी। महाराज चम्पालाल ने आक्रोषित भक्तों और सेवादारीयांे को काफी समझाया।champalal maharaj suraksha guard 02 घटना की सूचना पाकर एसएचओ शंकर सिंह ने अपने उच्च अधिकारीयों को सूचित किया, जिस पर डिप्टी एसपी विष्णुदेव सामतानी, सीआई नरेन्द्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक गौरव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार महाराज चम्पालाल के साथ भैरव भक्त मण्डल के पदाधिकारीयों के बीच हुई बातचित में आश्वासन दिया कि राजगढ में चौकी पर प्रत्येक रविवार को पुलिस जाप्ता और भैरवधाम में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया जायेगा। नवरात्रा के दौरान पर्याप्त सुरक्षा बल पुरे 9 दिनों तक राजगढ में तैनात रहेगा। सामतानी ने विश्वास दिलाया कि महाराज की व्यक्तिगत सुरक्षा के लिये गृह मंत्रालय को उच्च अधिकारीयोें द्वारा सूचना दी जायेगी, उसके बाद जैसा आदेश प्राप्त होगा कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!