श्रीनगर में प्रशासन गांवो के संग अभियान कार्यक्रम में शिरकत

nasimश्रीनगर। नसीम अख्तर इंसाफ, शिक्षा राज्यमंत्री महोदया ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कायमपुरा पंचायत समिति श्रीनगर में प्रशासन गांवो के संग अभियान कार्यक्रम में शिरकत की।
शिविर के दौरान 127 पट्टों का वितरण किया गया। निर्मल भारत योजना क्रियान्विति 2, जन्म प्रमाण पत्र 28, मृत्यु प्रमाण पत्र 19 वितरित किये गये। राजस्व विभाग द्वारा नामान्तरण 39, गैर खातेदारी से खातेदारी में परिवर्तन 22, नकले 17, आबादी विस्तार हेतु 0.77 हैक्टेयर भूमि आरक्षित की गई एवं 3 सार्वजनिक प्रयोग हेतु भूमि आरक्षित की गई, 9 बंटवारे, 35 जाति प्रमाण पत्र, 32 मूल निवास प्रमाण पत्र वितरित किये गये। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विधवा पेन्शन 80, निःशक्त जनो का चिन्हिकरण 4, पालनहार योजना अन्तर्गत 4, एवं 01 को आस्था कार्ड दिया गया। ऊर्जा विभाग द्वारा 17 त्रुटिपूर्ण मीटर की शिकायतो का निस्तारण किया गया एवं 1 ढीले तारो की समस्या का समाधान किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा 147 रोगियों को निःशुल्क दवा वितरित की गई, 20 की जांच एवं 18 का टीकाकरण किया गया। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 01 हैण्डपम्प की मरम्मत एवं 01 पानी लीकेज की समस्या का समाधान किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा 16 रोगियो का उपचार किया गया। परिवहन विभाग द्वारा 2 वृद्ध व्यक्तियों को निःशुल्क पास वितरित किये गये।
इस मौके पर मंत्री महोदया के साथ श्रीनगर प्रधान  रामनारायण गुर्जर, उपखण्ड अधिकारी दयानन्द शर्मा, तहसीलदार मनमोहन मीणा, विकास अधिकारी अमित जैन, ओमप्रकाश गुर्जर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर, कायमपुरा सरपंच श्रीमती छोटी देवी, मजीदन बानो उप प्रधान, हरिसिंह गुर्जर जिला परिषद सदस्य, नसरू , ईस्माईल जी, गौरीशंकर जी एवं अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित ग्रामवासी मोैजूद रहे।
इससे पूर्व मंत्री महोदया ने विधानसभा क्षेत्र पुष्कर की सिलोरा पंचायत समिति के ग्राम नोसल, ग्राम झाग एवं ग्राम रूपनगढ में ग्रामवासियो से मुलाकात कर जन समस्याएं सुनी एवं समस्याओं के समाधान के लिये मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर ग्रामवासियों को तुरन्त राहत दिलाने के लिये कहा। इस अवसर पर माननीय मंत्री महोदया के साथ श्री अशोक चांदना प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान यूथ कांग्रेस, पूर्व महासचिव  पालेन्दु सिंह एवं सरपंचगण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!