अरांई पंचायत समिति में ढाई करोड का मनरेगा भुगतान बकाया, मजदूरों में रोष

arainअरांई । जंहा पूरा विश्व बुधवार को विश्व मजदूर दिवस मना रहा है वहीं अरांई पंचायत समिति में मजदूरों की उपेक्षा की जा रही है। मजदूरों के पंचायत समिति में करीब ढाई करोड़ रूपये बकाया चल रहे वहीं जिला प्रशासन एवं पंचायत समिति प्रशासन मजदूरी दिलाने में तत्परता नहीं दिखा रहा है जिससें मजदूरों में रोष व्याप्त हो गया। भारतीय किसान संघ के Žलॉक अध्यक्ष उमराव गोरेली ने बताया कि पंचायत समिति द्वारा मजूदरी भुगतान नहीं होने पर संघ द्वारा आंदोलन किया जाएगा। पंचायत समिति अरांई की ग्राम पंचायत आकोडिय़ा 10 लाख, छोटा लाम्बा 14 लाख, कालानाड़ा में 17 लाख, कटसूरा 9 लाख, देवपुरी 15 लाख सहित कई ग्राम पंचायतों के पंचायत समिति से ढ़ाई करोड़ रूपये का मजदूरी भुगतान बकाया चल रहा है। भारतीय किसान संघ के बनैर तले मजदूरों ने बुधवार को आंदोलन करने की चेतावनी दी है। मंगलवार को भारतीय किसान संघ के Žल्ॉाक अध्यक्ष उमराव गोरेली के नेतृत्व में श्रमिकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेज भुगतान करवाने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत समिति अरांई की कई पंचायतों में फरवरी माह के द्वितीय पखवाड़ा से अप्रेल द्वितीय तक का एक भी पैसा मजदूरों को भुगतान नहीं किया गया है। इससे श्रमिकों की आर्थिक स्थिती खराब हो रही है। इसके चलते श्रमिकों के आवश्यक कार्य भी पूरे नहीं हो पा रहे है। कालानाड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम धौलपुरिया की महिला श्रमिक मनभर, गीता बैरवा, सीता चौधरी, चन्ता साधु, हीरा बलाई, सुगना बैरवा आदि महिलाओं ने बताया कि अप्रेल माह में शादी-Žयाह का दौर चल रहा है। मगर पंचायत समिति के अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता के चलते मनरेगा का पैसा नहीं मिल रहा है। महिलाओं ने बताया कि गांवों में कार्य करने के लिए एकमात्र मनरेगा ही है। लेकिन इसमें भी समय पर पैसा समय पर नहीं मिलने से आर्थिक तंगी का शिकार होना पड़ रहा है। मनरेगा में कार्य करने के कारण वे अन्य कार्य भी नहीं कर पाई। जहां उन्हे नकद भुगतान मिलने की संभावना थी। महिलाओं ने बताया कि अधिकारियों को कई दफा भुगतान की मांग करने के बावजूद हालत जस की तस बनी हुई है। भारतीय किसान संघ के उमराव गोरेली ने बताया कि मनरेगा के तहत 15 दिवस में भुगतान का प्रावधान है। इसके बाद भी श्रमिकों को कई-कई माह तक मजदूरी का भुगतान नहीं मिल रहा है।

इनका कहना है-

जिला स्तर से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना में अरांई पंचायत समिति के लिए भुगतान की मांग की गई है। मजदूरी भुगतान पेटे 50 लाख रूपये जिला स्तर से मिले है। अभी 2 करोड़ रूपये भुगतान मिलना बकाया है। शीघ्र ही मनरेगा के मजदूरों को भुगतान करवा दिया जाएगा।

मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!