मुख्यमंत्री ने किया आवासीय योजना विवणिका का विमोचन

cm 1अजमेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सर्किट हाउस में नगर सुधार न्यास द्वारा अजमेर में प्रवासी भारतियों के रहने के लिए बनायी जाने वाली आवासीय योजना की विवणिका का विमोचन किया। केन्द्रीय कम्पनी मामलात राज्य मंत्री श्री सचिन पायलट ने भी इसी प्रति का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने इस आवासीय योजना की प्रशंसा करते हुए नगर सुधार न्यास अध्यक्ष श्री नरेन शाहनी भगत से कहा कि इस आवासीय योजना में प्रवासी भारतियों को ही लाभान्वित किया जाना चाहिए अन्य वर्ग के व्यक्ति इसमें नही हों।
नगर सुधार न्यास द्वारा पुष्कर बाई पास पर एक लाख 30 हजार वर्ग गज भूमि पर 330 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली इस आवासीय योजना में 110 फ्लेट बनाना प्रस्तावित है जो ग्राउन्ड प्लस वन के आधार पर होंगे। गु्रप हाउसिंग फ्लेट के तहत एक फ्लेट का क्षेत्रफल 1700 वर्ग फीट होगा। इस योजना में चारों तरफ सुरक्षा दीवार, आर.सी.सी. सड़क, ड्रेनेस, सीवरेज, एस.टी.पी., वाटर सप्लाई, विद्युत, स्ट्रीट लाईट, रेनवाटर हॉवेस्टिंग, दो बडे पार्क एवं विभिन्न आधारभूत सुविधाएं होगी। इसके अतिरिक्त शॉपिंग कॉम्पलेक्स, बैंक, ए.टी.एम., कॉफी हाउस, क्लब हाउस, डिस्पेन्सरी, योगा एवं मेडीसन सेन्टर व गेस्ट हाउस की सुविधा होगी। विमोचन के अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, महापौर श्री कमल बाकोलिया, ब्यावर नगरपरिषद के सभापति डॉ. मुकेश भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!