वार्ड 17, 22 व 26 में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठके आयोजित

bjp logoअजमेर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में आगामी 05 जून को सुराज संकल्प यात्रा के अजमेर आगमन पर आजाद पार्क में होने वाली विशाल आम सभा को सफल बनाने एवं उसकी तैयारियों के लिए आज वार्ड संख्या 17, 22 व 26 में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठकें हुई जिनमें बूथ प्रभारियों को क्षेत्रवार जिम्मैदारी सौंपी गयी ।
वार्डो की बैठकांे में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए शहर जिला महामंत्री व पूर्व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में अजमेर की हर स्तर पर उपेक्षा हुई है। भ्रष्टाचार के नित नये उजागर होते प्रकरण, बेखौफ व बेलगाम अपराधियों की बढ़ती गतिविधियां, सीवरेज कार्य व अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़के, आज भी कई क्षेत्रों में व्याप्त पेयजल संकट, बेकाबू यातायात व्यवस्था के कारण शहर का प्रत्येक नागरिक आहत है। उन्होंने कहा कि ऐसी निठल्ली सरकार को उखाड़ फैंकने तथा सुराज के संकल्प के साथ 05 जून को आयोजित आम सभा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होवे। वार्ड 17 की बैठक में मंडल अध्यक्ष रमेश सोनी, पार्षद भारती श्रीवास्तव, बालेश गोयल, ललित, जसपाल बैदी, ईश्वर, नाथू, लक्ष्मण, अरूणकुमार, दामोदर, चांदजी, पप्पूजी आदि एवं 22 में रमेश कौशल, प्रकाश चौरसिया, भंवर साहू, जया रिजवानी, ब्रजमोहन सैन, पन्नालाल प्रजापति, अरविन्द त्रिपाठी, जगदीश चौरसिया, गणेश, कमलेश प्रजापति आदि तथा वार्ड 26 की बैठक में मंडल अध्यक्ष आनन्दंिसह राजावत, जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश भड़ाणा, गंगाराम सैनी, राकेश डीडवानिया, विजय माहेश्वरी, हरिसिंह पंवार, विनय अग्रवाल, रामअवतार शर्मा, मक्खनलाल वर्मा, राजेश शर्मा, बिरदासिंह रावत, चिंरजीलालजी, गोपाल माथुर, शांतिलालजी भाटी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!