केकड़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न

09-06-13केकड़ी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक आज कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में कांग्रेस पार्टी से जुड़े सभी जनप्रतिनिधि, पार्षद, प्रकोष्टों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य में निकाली जा रही संदेश यात्रा के संबंध में विचार विमर्श किया गया तथा आगामी दिनों में केकड़ी में आयोजित होने वाले नवनिर्मित चिकित्सालय भवन के उद्घाटन समारोह के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। साथ ही ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रतन पंवार ने सभी कार्यकार्ताओं से आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए अभी से तैयार होने का आव्हान किया। इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट निर्मल चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओ से आव्हान किया कि अपने अपने क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा चलाई गई सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि सभी क्षेत्रवासी इन योजनाओं का लाभ उठा सके।
बढ़ी बिजली दरों का भाजयुमो करेगा विरोध
राज्य सरकार द्वारा बिजली दरों में की गई वृद्धि का भाजयुमो द्वारा राज्य स्तर पर किये जा रहे विरोध की कड़ी में स्थानीय भाजयुमो द्वारा आज सोमवार को विरोध दर्ज करवाया जायेगा। सोमवार प्रात: 10 बजे अजमेर विद्युत वितरण निगम कार्यालय केकड़ी के बाहर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया जायेगा। भाजयुमो शहर अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन केकड़ी शहर मण्डल,देहात मण्डल व सरवाड़ मण्डल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम का नेतृत्व संयुक्त रूप से शहर भाजयुमो अध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी,देहात मण्डल अध्यक्ष मनोज कुमावत एवं सरवाड़ मण्डल अध्यक्ष सूरज पेन्टर द्वारा किया जायेगा।
हिन्दू रक्षा समिति कार्यकारिणी घोषित
हिन्दू रक्षा समिति की रविवार को संपन्न बैठक में अध्यक्ष बद्री लाल माली द्वारा नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई हैं। कार्यकारिणी में रामस्वरूप माहेश्वरी,राकेश शर्मा,ओमप्रकाश चौधरी,भैरूलाल साहू,रामेश्वर चौधरी पटेल उपाध्यक्ष, शंकर सिंह गौड़ कोषाध्यक्ष,चांद मल जैन,आनंद सोमाणी,मोनू जैन-पारा,सहकोषाध्यक्ष रामनरेश विजय,सचिव कैलाश खण्डेलवाल,अशोक सिंधी भिंडर,गोपाल सिंह सहसचिव, रामनारायण दाधीच,महावीर सिंह भाटी संरक्षक,अशोक सोनी,महेन्द्र सिंह राठौड़,हेमराज आचार्य,विजय सिंह बीरा,महावीर विजय,होनहार सिंह सापुण्दा सहसचिव,गोपाल पारीक,कुशल चन्द्र जैन,बसन्ती लाल मोची,मांगीलाल मोची,गब्बर सिंधी,सेठीराम माली,धनराज माली,इन्दरचन्द माली,बजरंग नायक संगठन मंत्री,गिरीराज खटीक,दशरथ साहू प्रचार मंत्री,एडवोकेट शैलेन्द्र सिंह राठौड़ विधिक सलाहकार तथा एडवोकेट सूर्यकान्त दाधीच,हनुमान प्रसाद शर्मा,सीताराम खण्डेलवाल व रमेश मीणा को सहायक विधिक सलाहकार मनोनीत किया गया हैं।
निशुल्क योग साधना व योग चिकित्सा शिविर आज से
भारत विकास परिषद केकड़ी व पतंजलि योग समिति केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में आज सोमवार से पांच दिवसीय निशुल्क योग साधना व योग चिकित्सा शिविर का आयोजन नगरपालिका परिसर में प्रात: 10 बजे से किया जायेगा। इस शिविर में पतंजलि योग समिति के अजमेर जिला प्रभारी भवदेव शास्त्री एवं प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा योग प्रशिक्षण एवं योग प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा रोगोपचार की विधि सिखाई जायेगी। यह शिविर पूर्ण रूप से निशुल्क हैं।
पेन्शन के लिये आधार कार्ड जरूरी
पंचायत समिति केकड़ी में ग्राम सेवकों,पटवारियों व गिरदावरों की संयुुक्त बैठक को संबोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी हीरालाल मीणा ने कहा कि वृद्धावस्था,विकलांग व विधवा पेन्शन प्राप्त करने के लिये राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खुलवाना व आधार कार्ड बनवाना जरूरी हैं। तहसीलदार रजनी माधीवाल ने पेन्शन महाभियान में स्वीकृत हुई पेन्शनों की सूचियां प्रदान करते हुए कहा कि पेन्शनधारी के बैंक खाता नंबर व आधारकार्ड नंबर अंकित कर गुरूवार को 11 बजे तक यह सूचिया पुन: प्रस्तुत करें। विकास अधिकारी मोहित दवे ने कहा कि बैंक का खाता नंबर व आधारकार्ड नंबर के बिना पेन्शन दिया जाना संभव नहीं हैं। ब्लॉक कार्डीनेटर एस.एन.न्याति ने कहा कि बैंकों में खाता खुलवाकर उनके नंबर सचिव व पटवारी को अंकित करावे। बैठक में नायब तहसीलदार केकड़ी कैलाश चन्द्र शर्मा व सावर महेश चन्द्र शर्मा सहित तमाम सचिव,पटवारी व गिरदावरगण उपस्थित थे।
प्रताप जयन्ती उत्सव 11 को
राजपूत युवा परिषद केकड़ी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रताप जयन्ती धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय रविवार को संपन्न बैठक में लिया गया। राजपूत युवा परिषद के महामंत्री होनहार सिंह ने बताया कि मंगलवार 11 जून को 11.15 बजे जगदंबा छात्रावास में प्रताप जयन्ती उत्सव आयोजित किया जायेगा। इस उत्सव में मुख्य अतिथियों के रूप में प्रदीप कुमार सिंह विधायक माण्डलगढ़,भंवर सिंह पलाड़ा युवा नेता भाजपा,पुष्पकंवर शक्तावत प्रधान पंस केकड़ी,भूपेन्द्र सिंह शक्तावत पूर्व प्रधान केकड़ी,इन्दर सिंह बागावास उद्योगपति ब्यावर उपस्थित होगें। समारोह के दौरान ही समाज की वर्ष 2012-13 की शैक्षिक प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इनमें कक्षा 8 में 80 प्रतिशत से अधिक,कक्षा 10 व 12 में 75 प्रतिशत से अधिक,स्नातक व अधिस्नातक स्तर पर 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्तकर्ताओं के साथ साथ प्रशासनिक व अधिनस्त सेवाओं,राज्य व राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!