निःशुल्क सीएफएल वितरण शिविर कार्यक्रम

beawar-logoब्यावर। मुख्यमंत्राी बिजली बचत योजना के तहत ब्यावर अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 8जुलाई से 13 जुलाई तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर निशुल्क सीएफएल वितरण हेतु शिविर कार्यक्रम तय किया गया है। यह शिविर निर्धारित तिथियों को संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्रा के पात्रा विद्युत उपभोक्ताओं हेतु आयोजित होंगे।
ब्यावर अधिशाषी अभियन्ता जी0एस0मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय काबरा में 8 व 9 जुलाई को, नून्द्रीमालदेव में 9 व 10 जुलाई को, मालपुरा में 11 व 12 जुलाई को, अतीतमण्ड में 13 जुलाई को, मालातोंकी बेर में 10 व 11 जुलाई को, आसन में 12व 13जुलाई को, सुहावा में 11व 12 जुलाई को, देलवाड़ा में13जुलाई को, अन्धेरी देवरी में 8 व 9 जुलाई को, पीपलाज में 9 व 10 जुलाई को, रामगढ़ में 10 व 11 जुलाई को तथा जमोला में 12 व 13 जुलाई को निःशुल्क सीपीएल वितरण शिविर पात्रा विद्युत कनेक्शनधारियों के हितार्थ आयोजित किये जाएंगे।
विधानसभायी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम ज़ारी
ब्यावर। ब्यावर विधानसभायी मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 3 जुलाई से शुरू होकर 18 जुलाई तक चलेगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ईश्वरसिंह राठौड़ के अनुसार विधानसभायी मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए रविवार 7 जुलाई एवं 14 जुलाई को संबंधित मतदान केन्द्रों पर प्रातः साढ़े 9 से सायं 6 बजे तक पदाभिहित अधिकारी एव ंबीएलओ मौजूद रहकर मतदाता सूची का कार्य पूर्ण करेंगे। मतदान केन्द्र पर ही संबंधित फार्म उपलब्ध रहेंगे, जरूरतमंद मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम ज़ुड़वा, हटवा अथवा संशोधित करवाने हेतु इन फार्माें को मौकेपर ही भरकर मतदान केन्द्र के पदाभिहित अधिकारी अथवा बीएलओ को जमा करवा सकेंगे।

error: Content is protected !!