नरेंद्र भारद्वाज की कहानी को पहला पुरस्कार

narendra bhardwajअजमेर / कहानी दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को कला अंकुर की ओर से आयोजित कहानी प्रतियोगिता में नरेंद्र भारद्वाज द्वारा लिखित कहानी आंवले का पेड़ ने पहला स्थान प्राप्त किया। भारद्वाज द्वारा लिखित इस कहानी में आंवले के पेड़ के इर्द गिर्द घूमती एक परिवार का चित्रण किया गया है। कहानी में संयुक्त परिवार प्रणाली, भ्रष्टाचार, लोकतांत्रिक प्रणाली जैसे पहलुओं को विशेष रूप से छूया है। दूसरे स्थान पर डॉ. शमा खान की ‘बस अब और नहीं’ तथा तीसरे स्थान पर डॉ. अंकुर माथुर की ‘थैंक्यू मां’ रही। विजेताओं को कला अंकुर की ओर से 28 जुलाई को जवाहर रंगमंच पर होने वाले खोज कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

5 thoughts on “नरेंद्र भारद्वाज की कहानी को पहला पुरस्कार”

  1. नरेन्द्र भारद्वाज, डा. शमा खान और डा. अंकुर माथुर को बधाई …

Comments are closed.

error: Content is protected !!