शिक्षा बोर्ड में ऑनलाईन आवेदन के लिये वेबसाईट लॉच

bser 450अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर पी.एस. वर्मा ने वर्ष 2014 की परीक्षाओं के लिये आवेदन करने की ऑनलाईन प्रक्रिया के लिये वेबसाईट को मंगलवार को लॉच किया। इस प्रकार सभी विद्यालयों के लिये बोर्ड की वर्ष 2014 की मुख्य परीक्षाओं के लिये परीक्षा आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया बोर्ड की वेबसाईट www.rajeduboard.nic.in पर प्रारम्भ हो गई है। प्रदेश के सभी विद्यालयों को आई.डी.-पासवर्ड उनके जिले में स्थित नोडल केन्द्रों से उपलब्ध कराया गया है। विद्यालयों की ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया के संबंध में शंका-समस्या निवारण के लिये बोर्ड कार्यालय में कन्ट्रोल रूम के साथ-साथ हेल्पलाईन नम्बरों की व्यवस्था भी की गई है।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वर्मा ने बताया कि परीक्षा शुल्क ऑनलाईन जमा कराने हेतु तीन बैंकों यथा- पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को अधिकृत किया गया है। इनमें से किसी भी बैंक का चालान प्रिन्ट कर उस बैंक की राजस्थान में स्थित किसी भी शाखा में परीक्षा शुल्क जमा कराया जा सकता है। इस वर्ष की नई व्यवस्था के तहत ऑनलाईन चालान मुद्रण दिनांक से चौथे दिन से परीक्षा शुल्क बैंक में जमा होगा। अर्थात यदि ऑनलाईन चालान दिनांक 23.07.2013 को मुद्रित किया गया है तो बैंक में राशि 26.07.2013 से निर्धारित अंतिम तिथि तक बैंक में जमा कराई जा सकेगी। चालान पर बैंक में शुल्क जमा कराने की प्रारम्भिक व अंतिम तिथि मुद्रित होगी।
बोर्ड के सचिव एम.आर.शर्मा ने बताया कि स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र बोर्ड द्वारा नियुक्त अग्रेषण अधिकारी ही अग्रेषित कर सकेंगे जिन्हें बोर्ड द्वारा अधिकृत किया गया है। सम्पूर्ण प्रदेश में लगभग 3500 हजार विद्यालयों के प्रधानाचार्याें को अग्रेषण अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनकी सूची बोर्ड वेबसाईट पर उपलब्ध है। सभी विद्यालयों को एक रिक्त परीक्षा आवेदन पत्र का नमूना भेजा गया है। यह नमूना बोर्ड की वेबसाईट पर भी उपलब्ध है, जहां से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इस आवेदन पत्र की फोटो प्रतियां करवाकर ही विद्यालय प्रत्येक विद्यार्थी से आवेदन पत्र भरवायेंगे, इन आवेदन पत्रों के आधार पर ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरा जायेगा। जिन विद्यालयों में इन्टरनेट सुविधा नहीं है उन विद्यालयों को समीप के किसी ई-मित्र कियोस्क अथवा कम्प्यूटर सेन्टर के माध्यम से ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरवाने होंगे। विद्यालय प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षार्थी द्वारा भरे गये परीक्षा आवेदन पत्रों की सभी प्रविष्टियों का सत्यापन विद्यालय रिकॉर्ड से अवश्य कर लें।
बोर्ड सचिव ने बताया कि सामान्य परीक्षा शुल्क से ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र 22 अगस्त, 2013 तक भरे जा सकेंगे तथा एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 5 सितम्बर, 2013 तक स्वीकार किये जायेंगे। नियमित परीक्षार्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रूपये 450/- तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिये शुल्क रूपये 500/- निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा के लिये प्रति विषय 50/- रूपये शुल्क अलग से लिया जायेगा। ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने संबंधी जानकारी हेतु बोर्ड कन्ट्रोल रूम नम्बर 0145-2631310, 2631314, 2628499, 2622877 तथा हेल्पलाईन नम्बर 9875174841, 9875174842, 9875174843, 9875174844 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

-राजेन्द्र गुप्ता
उपनिदेशक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!