राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रथम स्तर) परीक्षा 24 नवम्बर को

bser 450-320अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली की गाईडलाईन के आधार पर ‘‘राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रथम स्तर) परीक्षा 2014’’ 24 नवम्बर को प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक तीन सत्रों में राज्य के 48 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। सभी जिला मुख्यालयों पर न्यूनतम एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस परीक्षा के लिये आवेदन करने की अन्तिम तिथि बिना विलम्ब शुल्क 16 सितम्बर और रू. 20/- विलम्ब शुल्क के साथ 25 सितम्बर होगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी, निर्देश, पाठ्यक्रम एवं नमूने के प्रश्न पत्र बोर्ड की वेबसाईट www.rajeduboard.nic.in और एन.सी.ई.आर.टी. की वेबसाईट www.ncert.nic.in पर उपलब्ध है।
बोर्ड के सचिव मिरजूराम शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रथम स्तर) की परीक्षा में राज्य में स्थित सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों (केन्द्रीय, पब्लिक, नवोदय, कॉन्वेंट, निजी, सरकारी अर्द्वसरकारी सहित) के कक्षा 10 में अध्ययनरत वे विद्यार्थी सम्मिलित हो सकेंगे जिन्होंने कक्षा 9 की परीक्षा में समग्र विषयों में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों आरक्षित वर्ग हेतु न्यूनतम अंकों की सीमा 50 प्रतिशत होगी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध होंगे। परीक्षार्थी को इनमें से किसी भी माध्यम में परीक्षा देने की स्वतंत्रता होगी।
बोर्ड के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आर.बी.गुप्ता ने बताया कि इस परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 9 एवं 10 के स्तर का होगा। यह परीक्षा एक ही दिन में तीन सत्रों में ली जायेगी। प्रथम सत्र में बौद्विक योग्यता द्वितीय सत्र में भाषा योग्यता और तीसरे सत्र में शैक्षिक योग्यता की परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा आवेदन पत्र वेबसाईट से डाउनलोड कर उसकी फोटोप्रति भी उपयोग में ली जा सकती है। सभी परीक्षार्थी भरा हुआ आवेदन पत्र मय प्रलेख एवं परीक्षा शुल्क को निर्धारित तिथियों में अपने विद्यालय प्रधान को जमा करायेंगे। सभी विद्यालयों को भरे हुये परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क निर्धारित तिथियों तक अपने जिले के परीक्षा केन्द्र पर जमा कराना होगा।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में प्रथम स्तर पर 234 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा जिनकी द्वितीय स्तर की परीक्षा एन.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली द्वारा ली जायेगी। द्वितीय स्तर में चयनित परीक्षार्थियों को पी.एच..डी. स्तर तक प्रतिमाह रू. 500/- की छात्रवृत्ति दी जायेगी।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में बोर्ड अध्यक्ष करेंगे झण्डारोहण
अजमेर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिसर में बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर पी.एस.वर्मा प्रातः 8.30 बजे झण्डारोहण करेंगे।
-राजेन्द्र गुप्ता, उपनिदेशक (जनसम्पर्क)

2 thoughts on “राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रथम स्तर) परीक्षा 24 नवम्बर को”

Comments are closed.

error: Content is protected !!