पुलिस की क्राईम कंट्रोल मिटिंग ली आईजी और एसपी ने

Police meating
अजमेर। गुरूवार को आईजी अनिल पालीवाल और एसपी गौरव श्रीवास्तव ने पुलिस लाईन स्थित पुलिस अन्वेषण भवन में जिले के पुलिस अधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों की क्राईम मिटिंग लेकर पुलिस अधिकारीयों को आमजन में विश्वास और अपराधियों में खौफ के नारे को दौबारा से बुलंद करने के निर्देश दिये। पुलिस अन्वेषण भवन में आहुत की गई पुलिस मिटिंग मंे पिछले दिनो खराब हुई पुलिस की छवि को दौबारा से साफ करने पर बल दिया गया। गौरव श्रीवास्तव ने थाना प्रभारियों को भ्रष्टाचार से दुर रहने का पाठ पढ़ाया, साथ ही फाईलो मे दफन केसो को खंगाल कर उनमें दौबारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आईजी अनिल पालीवाल ने अजमेर जिले कि अपराध गोष्ठी मे अपराध सबंधी विषय पर चर्चा की। सभी थानो के नये थानाधिकारियो का निर्देश दिये कि पिछले दिनो जिस प्रकार से क्राईम हुये उन पर नियत्रंण कैसे किया जाये। आगामी दिनो में आने वाले तीज त्यौहारो पर पुलिस की महत्वपुर्ण डयूटी रहेगी और असमाजिक तत्वो पर ध्यान रखा जायेगा। विधानसभा चुनाव के दौरान कानुन व्यवस्था के विषय पर भी चर्चा की गई। शहर की बिगडी यातायात व्यवस्था के विषय में कई महत्वपुर्ण निर्देश दिये गये। सभी थानाधिकारियो को यातायात पुलिसकर्मियो का सहयोग करने के निर्देश दिये। चोरी और बढ़ती नकबजनी को आईजी पालीवाल ने एक चैलेंज मानते हुये ऐसी वारदातो को रोकने के लिये क्रिमिनल ईन्टेलीजेंस को सुचारू करने के आदेश दिये।

error: Content is protected !!