साइबर क्राईम से निपटने के लिये प्रशिक्षण शुरू

Rpscअजमेर। लोकसेवा आयोग की वेबसाईट को मई में हैक किये जाने के बाद सजग हुए राजस्थान
लोकसेवा आयोग ने अब साइबर क्राइम के खिलाफ अपने आईटी विशेषज्ञों को जानकारी के हथियार से लैस करने का निर्णय लिया है। आयोग अपने साथ ही राज्य सरकार के अन्य महत्वपूर्ण विभागों को भी इसका लाभ दे रहा है। आयोग में मंगलवार से साइबर क्राइम पर सात दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया।
राजस्थान लोकसेवा आयोग ने पहली बार साइबर क्राइम से निबटने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया है। आयोग ने इस सम्बन्ध में एक निजी संस्थान की सेवाएं ली है जिसके विषय विशेषज्ञ इस कार्यशाला में साइबर क्राइम से निबटने के तकनीकी तरीको की जानकारी दे रहे है। इस कार्यशाला में साईट को हैक होने से रोकने के लिए गुप्त कोड, मौजूदा डाटा को सुरक्षित रखने के तरीको, हैकरो के हमले के तरीको और उन से निबटने के उपायों की जानकारी लेने के लिए इस कार्यशाला में आयोग के साथ ही राजस्व मंडल, विश्वविधालय, राजस्थान शिक्षाबोर्ड के आईटी सेल एक्सपर्ट भी भाग ले रहे है।

error: Content is protected !!