आठ विधानसभा हेतु 25 उडऩ दस्ता गठित

election 2013अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने अजमेर जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों में आम चुनाव के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा अवैध मतदाताओं को प्रलोभन के उद्देश्य से धनराशि, शराब अथवा अन्य प्रलोभन वाली सामग्री के वितरण की रोकथाम, निगरानी एवं आदर्श आचार संहिता की पूरी तरह से पालना सुनिश्चित करने के लिए 25 उडन दस्तों का गठन किया है।
श्री गालरिया ने किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपखण्ड मजिस्ट्रेट किशनगढ़ श्री प्रभाती लाल जाट, विकास अधिकारी अरांई व सिलोरा श्री गिरीश जिरोता व श्री अमित कुमार को तीन उडन दस्ता दल प्रभारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट अजमेर, नगरपालिका पुष्कर के अधिशाषी अधिकारी श्री रामस्वरूप सारस्वत तथा तहसीलदार पुष्कर श्री महावीर प्रसाद शर्मा को, अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक कलक्टर श्रीमती अनिता चौधरी, नगर निगम आयुक्त श्री नारायण लाल, उप निदेशक स्थानीय निकाय श्रीमती सीमा शर्मा तथा अजमेर विकास प्राधिकरण तहसीलदार श्री त्रिलोक चन्द मीना को, अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए अतिरिक्त कलक्टर अजमेर शहर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, सहायक भूप्रबन्ध अधिकारी श्री लक्ष्मण मीना तथा नगर निगम आयुक्त श्री बजरंग सिंह चौहान को, नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट नसीराबाद श्री सुरेश सिंधी, उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री राजेश गोयल एवं विकास अधिकारी पीसांगन श्री सम्पत गोदरा को, ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट ब्यावर श्री भगवती प्रसाद कलाल, तहसीलदार टॉटगढ श्री भंवर सिंह चौहान तथा आयुक्त नगर निगम ब्यावर श्री पी.सी. जैन को, मसूदा विधानसभा क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट मसूदा श्रीमती अनुपमा टेलर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट भिनाय श्री ओम प्रकाश शर्मा तथा विकास अधिकारी मसूदा श्री डी. गुप्ता एवं केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट केकड़ी श्री हीरालाल मीना, विकास अधिकारी केकड़ी श्री मोहित दवे, तहसीलदार सरवाड श्री जगदीश नारायण को दल प्रभारी नियुक्त किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गालरिया के अनुसार प्रत्येक दल में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित 3 से 4 हथियारबंद पुलिस कार्मिकों को नियुक्त किया जाएगा। एक वीडियोग्राफर की भी नियुक्ति की जाएगी। सभी 25 उडनदस्ता प्रभारियों को आगामी 17 सितम्बर को प्रात: 11 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

आठ वीडियो सर्वेइलेन्स टीम का गठन
अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने आगामी विधानसभा आम चुनाव के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा किए जाने वाले व्यय की मॉनिटरिंग रखने एवं आदर्श आचार संहिता की पालना कराए जाने, शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखे जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक वीडियो सर्वेइलन्स टीम नियुक्त कर आठ प्रभारी अधिकारी लगाए हैं जो चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाली चुनाव रैलियों व सभाओं की वीडियोग्राफी किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

स्कूलों के बच्चे धर-धर जाकर मतदाता जागरूकता का संदेश देंगे
अजमेर। आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता पखवाडा के तहत कल 11 सितम्बर को अजमेर शहर की लगभग 250 स्कूलों के लगभग 5 हजार छात्र-छात्राएं धर-धर जाकर मतदाताओं को जागरूकता का संदेश देंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी.आर. मीना ने बताया कि स्कूल जिस क्षेत्र में स्थित है छात्र-छात्राएं अपने क्षेत्र में ही प्रात: 9 से 10 बजे के मध्य रैली निकाल कर मतदाता जागरूकता लाएंगे। यह रैली पूरे शहर के दूर-दराज क्षेत्रों व गलियों में रह रहे मतदाताओं को संदेश देने में कामयाब रहेगी। बच्चों के साथ स्कूल के शिक्षक भी रहेंगे जो रैली पर पूरी निगरानी रखेंगे। जिला परिषद में आयोजित बैठक में इस रैली को सफल बनाने की दृष्टि से जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम व द्वितीय प्रारम्भिक शिक्षा सहित स्काउट गाईड के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!