मदस विवि में सेवास्तम्भ का आन्दोलन 74वें दिन भी जारी

mds thumbअजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यलाय के कुलपति द्वारा बार बार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के सम्बंध में किये गये विष्वासघात के खिलाफ दिनांक 24.07.13 से जारी क्रमिक धरना आज दिनांक 05.10.13 शनिवार को प्रदेष मे आचार सहिंता लागू होने के उपरांत भी को 74वे दिन भी जारी रहा । आज धरने पर श्री रामधन मीणा व श्री परमानन्द बरूणा बैठे ।
आज महासंघ के अध्यक्ष श्री भूपसिंह मीणा ने बताया कि दिनांक 30.09.10 को महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल से हुई वार्ता के अनुसार कुलपति प्रो. के के शर्मा ने दिनांक 04.10.13 तक वर्ष 1997-98 से 2013-14 तक के डी0पी.सी. आदेष जारी करने का वादा किया था परन्तु आज दिनांक 05.10.13 तक केवल डी.पी.सी. पर कोई कार्यवाही नही की जा रही है, जानकारी प्राप्त हुई है कि प्रषासन द्वारा जल्दबाजी मे नियमो को तोडमोड दलित वर्ग के कर्मचारियों को हानि पहुचाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसको बर्दास्त नही किया जायेगा । कर्मचारियो को भय है कि कही जल्दबाजी मे आन्दोलनरत कर्मचारियों को हानि पहुचाने वाले आदेष जारी नही कर दिये जावे । वर्तमान मे अन्दोलनरत कर्मचारियों मे सदेंह पैदा हो गया है कि अब प्रदेष मे आचार सहिंता लागू होने के उपरांत क्या डी.पी.सी. के आदेष एवं आदोलन को जारी किया जा सकता है अथवा नही इसको लेकर कर्मचारियों सेे भिन्न प्रकार की राय दी आ रही है। आज सुबह कुछ कर्मचारियों सेे बात करते समय प्रो. के.के. शर्मा ने भी आचार सहिंता लागू होने के कारण आ रही अडचन का उल्लेख किया है। ऐसे मे कर्मचारियों मे रोष व्याप्त है। अध्यक्ष भूप सिंह मीणा ने बताया कि सोमवार को कुलपति महोदय से वार्ता के उपरांत ही आगे कि रणनीति तय कि जायेगी ।

error: Content is protected !!