गाजियाबाद: मधुबन-बापूधाम में 35 लाख में फ्लैट

जीडीए की मधुबन-बापूधाम योजना में फ्लैट्स खरीदने का अवसर एक बार फिर मिलने वाला है। जीडीए 2 अगस्त को मधुबन-बापूधाम में 1200 फ्लैट्स की स्कीम रीलांच करेगा। योजना में दो और तीन बेडरूम वाले फ्लैट्स शामिल किए गए हैं। योजना के लिए 6 अगस्त से आवेदन किया जा सकेगा।

जीडीए ने 15 अगस्त 2010 को मधुबन-बापूधाम योजना में फ्लैट्स स्कीम लांच की थी। उस समय मौके पर योजना के टावरों की नींव ही बनाई जा रही थी। मौके पर सैंपल फ्लैट्स न होने के कारण स्कीम को अपेक्षाकृत बेहतर रिस्पांस नहीं मिला था। इस कारण जीडीए ने योजना को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया था। अब जबकि योजना के अंतर्गत फ्लैट्स के टावरों का निर्माण जारी है, जीडीए नए सिरे से योजना को लांच कर रहा है।

योजना में 700 दो बेडरूम और 500 तीन बेडरूम वाले फ्लैट्स शामिल हैं। इनका क्षेत्रफल 126 वर्गमीटर से लेकर 173 वर्गमीटर तक है। फ्लैट्स की कीमत 35.70 लाख रुपये से लेकर 45.70 लाख रुपये रखी गई है। जीडीए उपाध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि योजना में शहरवासी 5 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे।

फ्लैट्स की कीमतों में करीब 10 फीसदी की कमी की गई है। मधुबन बापूधाम योजना की परिधि से नार्दर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे गुजर रहा है। इसकी सहायता से लोग 20 मिनट में दिल्ली पहुंच सकेंगे। योजना के फ्लैट्स बल्क में खरीदने वाली संस्थाओं को पंजीकरण राशि में 50 फीसदी की छूट मिलेगी।

error: Content is protected !!