आपत्तिजनक विज्ञापन मामले में फोर्ड ने मांगी माफी

ford-apologizes-for-offensive-ad-for-its-indiamade-car-वाशिंगटन। आपत्तिजनक विज्ञापन मामले में फोर्ड मोटर कंपनी की भारतीय इकाई ने माफी मांग ली है। फोर्ड फीगो कार के इस विज्ञापन में इटली के पूर्व प्रधानमंत्री बर्लुस्कोनी को ऐसी महिलाओं के साथ दिखाया गया था, जो बंधी हुई हैं और कार के बूट में बैठी हैं। ये एक वेबसाइट पर दिखाया गया था। बर्लुस्कोनी को कार की ड्राइवर में बैठा दिखाया गया है और स्लोगन लिखा है, फीगो के बड़े बूट में अपनी चिंताएं पीछे छोड़ें। इस विज्ञापन की चौतरफा निंदा हुई थी।

इसे कार्मिशियल स्तर पर इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस विज्ञापन को भारत की एक एंजेसी ने ऑनलाइन पोस्ट किया था, जिससे फोर्ड ने करार किया था।

फोर्ड ने इस घटना पर खेद जताया है और कहा है कि ये विज्ञापन प्रोफेशनलिज्म और शालीनता के मानकों के खिलाफ है। फोर्ड ने कहा है कि ये घटना नहीं होनी चाहिए थी।

error: Content is protected !!