स्टरलाइट को चोखा मुनाफा

Sterlite Industriesनई दिल्ली। वेदांत समूह की कंपनी स्टरलाइट इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 51 फीसद बढ़कर 1,925 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1,277 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की बिक्री 17 फीसद बढ़कर 12,609 करोड़ रुपये हो गई। 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2012-13 में कंपनी का शुद्ध लाभ 26 फीसद बढ़कर 6,060 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की आय भी 10 फीसद बढ़कर 44,922 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने खासी बढ़ोतरी दर्ज की है। बिक्री बढ़ने और रुपये की कीमतों में गिरावट के चलते कंपनी के लाभ में यह उछाल दर्ज हुआ है। कंपनी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को हर शेयर पर 2.30 रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है। चौथी तिमाही में कंपनी ने चांदी, लेड, कॉपर, एल्यूमीनियम और बिजली का पिछले साल से ज्यादा उत्पादन किया। वित्त वर्ष की समाप्ति तक कंपनी के पास 24,847 करोड़ रुपये की नकदी मौजूद थी।

टीवीएस को घाटा

चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर को बीती तिमाही में एकल आधार पर 32.72 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 57.23 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की बिक्री 6.79 फीसद बढ़कर 1,748.32 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की यह बिक्री 1,637.13 करोड़ रुपये रही थी। बीती तिमाही में कंपनी मोटरसाइकिलों की बिक्री मामूली रूप से घटकर 1.85 लाख रह गई। स्कूटरों की बिक्री भी 13.64 फीसद घटकर 95 हजार रह गई।

गोदरेज की कमाई उछली

एफएमसीजी कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएस) का शुद्ध लाभ बीती तिमाही में 73.45 फीसद बढ़कर 334.14 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 192.64 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। जीसीपीएल चेयरमैन आदि गोदरेज की बेटी निसबा गोदरेज को कंपनी का एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वह एक जुलाई से पदभार संभालेंगी। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की बिक्री 29.66 फीसद बढ़कर 1,715.51 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी को 796.10 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। इस दौरान बिक्री बढ़कर 6,390.79 करोड़ रुपये हो गई।

चंबल फर्टिलाइजर का लाभ बढ़ा

चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 51 फीसद बढ़कर 238.51 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 158.30 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय नौ फीसद बढ़कर 8,201.99 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 305.61 करोड़ रुपये हो गया।

अल्सटॉम को मोटा लाभ

फ्रांसीसी फर्म अल्सटॉम की ट्रांसमिशन इकाई अल्सटॉम टीएंडडी का शुद्ध लाभ बीती तिमाही में 17 फीसद बढ़कर 53.08 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 45.42 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की बिक्री बढ़कर 1,096 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,019 करोड़ रुपये रही थी।

error: Content is protected !!