एचडीएफसी को शानदार मुनाफा

HDFC, net profitनई दिल्ली। होम लोन देने वाली प्रमुख कंपनी एचडीएफसी को जनवरी-मार्च तिमाही में 2,083 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 17.2 फीसद ज्यादा है। पिछले वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 1,776.74 करोड़ रुपये रहा था।

इनवेस्टमेंट और सेविंग से जुड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें

एचडीएफसी के लोन बुक में इजाफे के चलते कुल आय भी इस अवधि में 11,042.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। यह वित्त वर्ष 2011-12 की समान तिमाही में 9,278.11 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 12.50 रुपये का लाभांश घोषित किया गया है।

वार्षिक नतीजों के बारे में बताते हुए एचडीएफसी ने कहा कि 31 मार्च, 2013 को खत्म हुए वित्त वर्ष में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 6,639.72 करोड़ रुपये रहा। कुल आय भी पिछले वित्त वर्ष में 35,986.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो कि एक वर्ष पहले 30,302.86 करोड़ रुपये थी। एकल आधार पर जनवरी-मार्च में एचडीएफसी का शुद्ध मुनाफा 1,555.21 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 1,326.14 करोड़ रुपये रहा था। एकल आधार पर कुल आय भी इस तिमाही में 4,891.03 करोड़ रुपये से बढ़कर 5677.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

कॉरपोरेशन बैंक का लाभ मामूली बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के कॉरपोरेशन बैंक को पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में 355.53 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। यह वित्त वर्ष 2011-12 की समान तिमाही के 351.26 करोड़ रुपये से 1.2 फीसद ज्यादा है। बीएसई को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि चौथी तिमाही में कुल आय एक साल पहले के 4009.17 करोड़ से बढ़कर 4635.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वार्षिक नतीजों के बारे में बैंक ने बताया कि 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष में उसका शुद्ध मुनाफा घटकर 1,443.24 करोड़ रुपये पर आ गया है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,518.38 करोड़ रुपये रहा था। कुल आय भी इस अवधि में 16,954.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बैंक का शुद्ध एनपीए चौथी तिमाही में बढ़कर 1.19 फीसद पर पहुंच गया। बैंक ने चालू वित्त वर्ष में अपने कारोबार में 20 फीसद की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है।

एसबीएच का लाभ हुआ कम

सार्वजनिक क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (एसबीएच) का मुनाफा वित्त वर्ष 2012-13 की चौथी तिमाही में 21 फीसद घटकर 380 करोड़ रुपये पर आ गया। वित्त वर्ष 2011-12 की समान तिमाही में स्टेट बैंक समूह के एसबीएच को 481 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। एनपीए (फंसे हुए कर्ज) के मद में प्रोवीजनिंग के चलते मुनाफे में कमी आई है। एसबीएच के एमडी एम. भगवंत राव ने बताया कि चौथी तिमाही में प्रोविजनिंग पर 335 करोड़ और कर्मचारियों पर खर्चे के मद में 450 करोड़ रुपये दिए गए हैं। बैंक की शुद्ध ब्याज आय भी 4.7 फीसद घटकर 1003 करोड़ रुपये पर आ गई, जो कि एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 1,052.6 करोड़ रुपये थी। सार्वजनिक बैंक ने बताया कि उसे पिछले वित्त वर्ष में 1,250 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह एक वर्ष पहले के 1,298 करोड़ रुपये से 3.7 फीसद कम है।

रैनबैक्सी का लाभ घटा

दिग्गज दवा निर्माता रैनबैक्सी लैब का एकीकृत शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 89.91 फीसद घटकर 125.75 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,246.76 करोड़ रुपये रहा था। कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवा लिपिटॉर के एक्सक्लूसिव राइट्स पिछली तिमाही में कंपनी के पास थे। इस वजह से पहली तिमाही में कंपनी की बिक्री एक साल पहले के 3,708.97 करोड़ से घटकर 2,439.82 करोड़ रुपये पर आ गई। हालांकि, कंपनी के सीईओ और एमडी अरुण साहनी ने कहा कि भारत, पूर्वी यूरोप, अफ्रीका और मध्य-पश्चिम के देशों में बिक्री बढ़ रही है।

ल्यूपिन का मुनाफा दोगुना

दवा निर्माता कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में तीन गुना बढ़कर 408.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अमेरिका और भारतीय बाजार में तगड़ी बिक्री के चलते मुनाफे में यह इजाफा हुआ है। जनवरी-मार्च, 2012 में कंपनी का शुद्ध लाभ 155.6 करोड़ रुपये रहा था। पिछली तिमाही के दौरान कुल बिक्री में भी जबरदस्त उछाल आया। यह जनवरी-मार्च, 2012 के 1,883.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,537.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। पूरे वित्त वर्ष के दौरान ल्यूपिन को 1,314.2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। पिछले वित्त वर्ष में शुद्ध मुनाफा 867.6 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के एमडी कमल शर्मा ने बताया बोर्ड बैठक में दो रुपये मूल्य वाले शेयर पर चार रुपये लाभांश देने का फैसला किया गया है। इसके अलावा बोर्ड ने नीलेश गुप्ता को एमडी, विनीता गुप्ता को सीईओ और कमल शर्मा को वाइस चेयरमैन बनाने का फैसला लिया है।

कॉग्नीजेंट को मुनाफा

आइटी सेवा प्रदाता कंपनी कॉग्नीजेंट को जनवरी-मार्च तिमाही में 1,537.52 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,318.42 करोड़ रुपये रहा था। अमेरिका स्थित कंपनी का राजस्व 18.1 फीसद बढ़कर 109.28 अरब रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के सीईओ फ्रांसिस्को डिसूजा ने बताया कि कॉग्नीजेंट विविध सेवाओं को उपभोक्ताओं को उपलब्ध करा रही है। कंपनी ने इस वित्त वर्ष के लिए 17 फीसद राजस्व वृद्धि का लक्ष्य रखा है।

फ‌र्स्टसोर्स सॉल्यू. का लाभ बढ़ा

बीपीओ फर्म फ‌र्स्टसोर्स सॉल्यूशंस को पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 40.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। जनवरी-मार्च, 2012 के शुद्ध मुनाफे 23.1 करोड़ रुपये के मुकाबले इसमें 74.2 फीसद का उछाल आया है। इस अवधि में राजस्व में 14.6 फीसद बढ़कर 621.8 करोड़ से 712.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष के नतीजों पर गौर करें तो फ‌र्स्टसोर्स का शुद्ध मुनाफा दोगुना बढ़कर 146.6 करोड़ और राजस्व 25 फीसद बढ़कर 2,818.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

error: Content is protected !!