दैनिक नवज्योति के मुख्य फोटोग्राफर राजीव संगर का निधन
जयपुर / दैनिक नवज्योति के मुख्य फोटोग्राफर राजीव संगर का गुरुवार रात साढे 10 बजे निधन हो गया. वे बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर मीडियाकर्मियों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थन की और परिवारजनों को दुख सहन करने की असीम शक्ति देने का अनुरोध ईश्वर से किया.